Muzaffarpur 16 July : Karate Belt Grading आज दिनांक 16 जुलाई 2023 (रविवार) को मलीघाट स्तिथ रास वर्ल्ड मार्शल आर्टस् क्लब मे “इंडिया ज़ेन डू शिन कराटे फेडरेशन” के तात्वाधान मे 13वीं कराटे बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट प्रतियोगिता -2023 का आयोजन किया गया। जिसमे की कराटे के लगभग 100 से अधिक खिलाड़ियो ने भाग लिया।



13th Karate Belt Grading Test Competition -2023
Karate Belt Grading Test Competition -2023 मे एडवांस ब्लैक बेल्ट मे प्रमोशन पाने वाली उपासना आनंद के साथ सभी सफल खिलाड़ियो को “इंडिया ज़ेन डू शिन कराटे फेडरेशन” के चेयरमैन, सिहान ई॰ राहुल श्रीवास्तव के द्वारा बेल्ट बांधकर प्रमोशन दिया गया।


Moinul Haque Football Tournament मुजफ्फरपुर विजयी https://t.co/15zokP6E0K #moinulhaquefootball #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) July 16, 2023
इसके साथ ही ब्लैक बेल्ट श्रेणी मे टॉप करने वाली खिलाड़ी उपासना आनंद को गोल्ड मेडल व कलर बेल्ट श्रेणी मे टॉप करने वाले खिलाड़ी अनमोल आरंभ को गोल्ड मेडल व सभी प्रमोशन पाने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर इंडिया जेन डू शिन कराटे फेडरेशन के सचिव, सेंशाई शिल्पी सोनम, मुख्य परिक्षक सेंशई आशिफ अनवर, कोच सेंशाई सुरज पंडित व अमन राज के द्वारा सम्मानित किया गया। सभी जानकारियां सेंशई शिल्पी सोनम, सचिव, इंडिया जेन डू शिन कराटे फेडरेशन द्वारा दी गई।
#karate #Muzaffarpur #news

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।