30th Chaturbhuj Cup Football रोमांचक खेल में पटना ने बक्सर को हराया, मुन्ना पांडे के दो गोल

Advertisements

Muzaffarpur 5 December: मुजफ्फरपुर में 5 दिसंबर को 30th अखिल भारतीय चतुर्भुज कप के दूसरा मैच, बक्सर और पटना के बीच खेला गया. आज के खेल का उद्घाटन मुजफ्फरपुर के जिला खेल पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, प्रतियोगिता के अध्यक्ष नंदकिशोर आर्य, आयोजन सचिव राणा करमाकर, रिटायर्ड डीएसपी शैलेन्द्र कुमार, हरनाम सिंह, नाजीर हुसैन, मुजफ्फरपुर फुटबॉल संघ के चेयरमैन असगर हुसैन, सुनील सिंह, कन्हैया प्रसाद, मोहम्मद सलाउद्दीन मौजूद थे.

आज का खेल बेहद रोमांचक था. पहला गोल मुन्ना पांडे ने 26 मिनट में किया. दूसरा बोल अंकित कुमार ने 38 मिनट में किया. दूसरे हाफ में तीसरा गोल आरिफ सिद्दीकी ने किया 67 मिनट में चौथा गोल मुन्ना पांडे ने (अपना दूसरा गोल) ७० वे मिनट में किया. पटना की टीम ने बक्सर को 4-0 से पराजित कर दिया.

आज के मैच में पटना के गोलकीपर मोहम्मद कैफ, डिफेंस में राहुल और स्ट्राइकर मुन्ना पांडे ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया. बक्सर की तरफ से कप्तान मनु ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. आज के मैच निर्णायक मोहम्मद सलाम मोहम्मद ग्रह दीपक कुमार इरसाद मलिक थे.

#Football #chaturbhujcup #muzaffarpur #khudirambose #FIFA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *