Muzaffarpur 5 December: मुजफ्फरपुर में 5 दिसंबर को 30th अखिल भारतीय चतुर्भुज कप के दूसरा मैच, बक्सर और पटना के बीच खेला गया. आज के खेल का उद्घाटन मुजफ्फरपुर के जिला खेल पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, प्रतियोगिता के अध्यक्ष नंदकिशोर आर्य, आयोजन सचिव राणा करमाकर, रिटायर्ड डीएसपी शैलेन्द्र कुमार, हरनाम सिंह, नाजीर हुसैन, मुजफ्फरपुर फुटबॉल संघ के चेयरमैन असगर हुसैन, सुनील सिंह, कन्हैया प्रसाद, मोहम्मद सलाउद्दीन मौजूद थे.





आज का खेल बेहद रोमांचक था. पहला गोल मुन्ना पांडे ने 26 मिनट में किया. दूसरा बोल अंकित कुमार ने 38 मिनट में किया. दूसरे हाफ में तीसरा गोल आरिफ सिद्दीकी ने किया 67 मिनट में चौथा गोल मुन्ना पांडे ने (अपना दूसरा गोल) ७० वे मिनट में किया. पटना की टीम ने बक्सर को 4-0 से पराजित कर दिया.






Chaturbhuj Cup Football : अखिल भारतीय चतुर्भुज कप फुटबॉल प्रतियोगिता में नेपाल ने बक्सर को पराजित किया – GoltooNews https://t.co/jwC38BgpBX #Football #chaturbhujcup #muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 4, 2022



Chaturbhuj Cup Footballhttps://t.co/LDFQ5Tqpfw#FIFAWorldCup #football #Nepal #Buxar pic.twitter.com/V2bkoMROU0
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 5, 2022







आज के मैच में पटना के गोलकीपर मोहम्मद कैफ, डिफेंस में राहुल और स्ट्राइकर मुन्ना पांडे ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया. बक्सर की तरफ से कप्तान मनु ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. आज के मैच निर्णायक मोहम्मद सलाम मोहम्मद ग्रह दीपक कुमार इरसाद मलिक थे.
#Football #chaturbhujcup #muzaffarpur #khudirambose #FIFA

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।