4th Gurukul Chess League शुरू, लीग चरण के चार चक्रों की समाप्ति के उपरांत गैंबिट गैंबलर्स शीर्ष पर

Advertisements

Muzaffarpur 19 June : अखिल बिहार शतरंज संघ से मान्यता प्राप्त गुरुकुल शतरंज अकादमी, मुजफ्फरपुर के बालूघाट शाखा में 4th Gurukul Chess League प्रतियोगिता का लीग चरण शुरू हो गया है।

Gurukul Chess League

Gurukul Chess League का पारंपरिक उद्घाटन गुरुकुल की संरक्षक मणिमाला देवी, सचिव शिवानी कर्ण, संतोष कुमार एवं एकवंशी सभा के अध्यक्ष मानस चंद्र सेतु ने 5 वर्षीय खिलाड़ी समायरा एवं 4 वर्षीय अनायरा सोनू के साथ शतरंज की बाजी चलकर किया। गुरुकुल के संस्थापक अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी अभिषेक सोनू ने बताया कि प्रतियोगिता आईपीएल के तर्ज पर आयोजित की जाती हैं जिसके पहले दिन लीग चरण में कुल 4 मुकाबले खेले गए। 20 जून को लीग चरण का पांचवां मुकाबला, क्वालीफायर मुकाबला एवं एलिमिनेटर के बाद फाइनल मुकाबला खेला जायेगा।

Gurukul Chess League

Gurukul Chess League चरण के पहले चक्र में शीर्ष बोर्ड पर गैंबिट गैंबलर्स ने ब्रिलियंट बिशप को 2- 1 से, दूसरे बोर्ड पर चेस वॉरियर्स ने कैसल कमांडर्स को 2- 1 से हराया एवं रुक राइडर्स को बाई मिला। दूसरे चक्र में शीर्ष बोर्ड पर ब्रिलियंट बिशप ने चेस वॉरियर्स को 2-1 से, दूसरे बोर्ड पर गैंबिट गैंबलर्स ने रुक राइडर्स को 3-0 से हराया एवं कैसल कमांडर्स को बाई मिला। तीसरे चक्र में शीर्ष बोर्ड पर रुक राइडर्स एवं चेस वॉरियर्स का मुकाबला 1.5-1.5 से ड्रॉ रहा, दूसरे बोर्ड पर कैसल कमांडर्स ने ब्रिलियंट बिशप को 2-1 से हराया एवं गैंबिट गैंबलर्स को बाई मिला। चौथे चक्र में शीर्ष बोर्ड पर रुक राइडर्स ने कैसल कमांडर्स को 2-1 से, दूसरे बोर्ड पर गैंबिट गैंबलर्स ने चेस वॉरियर्स को 2-1 से हराया एवं ब्रिलियंट बिशप को बाई मिला।

चौथे चक्र के बाद गैंबिट गैंबलर्स 6(7) अंकों के साथ शीर्ष पर, चेस वॉरियर्स 3(5.5) अंकों के साथ दूसरे स्थान पर, रुक राइडर्स 3(3.5) अंकों के साथ तीसरे स्थान पर, ब्रिलियंट बिशप 2(4) अंकों के साथ चौथे स्थान पर एवं कैसल कमांडर्स 2(4) अंकों साथ पांचवें स्थान पर चल रहें हैं। पांचवें चक्र के बाद एक टीम एलिमिनेट हो जायेगी।

टीम एवं खिलाड़ी
टीम 1 : ब्रिलियंट बिशप

  1. राजीव रंजन (कप्तान)
  2. दिव्यांशु राज
  3. आद्या
  4. सम्यक आनंद (सुरक्षित खिलाड़ी)

टीम 2 : कैसल कमांडर्स

  1. संगम सेतू (कप्तान)
  2. हार्दिक प्रकाश
  3. वान्या श्रीवास्तव
  4. अंकित कुमार (सुरक्षित खिलाड़ी)

टीम 3 : चेस वॉरियर्स

  1. रितेश कुमार (कप्तान)
  2. अरमान सोनी
  3. आदर्श आर्या
  4. वान्या कुमारी (सुरक्षित खिलाड़ी)

टीम 4 : गैंबिट गैंबलर्स

  1. आदर्श राज (कप्तान)
  2. रोहन कुमार
  3. अर्णव सिंह
  4. अर्पित आनंद (सुरक्षित खिलाड़ी)

टीम 5 : रुक राइडर्स

  1. रेयान अनवर (कप्तान)
  2. आदित्य वर्धन सिंह
  3. समायरा
  4. कार्तिक कुमार (सुरक्षित खिलाड़ी)

अतिरिक्त सुरक्षित खिलाड़ी

  1. सुदीक्षा रंजन
  2. अनाया 3. अनायरा सोनू

For training and participation related query you may contact गुरुकुल शतरंज अकादमी, मुजफ्फरपुर: 6202586184

you may also like to read…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top