Muzaffarpur 8 May : मुजफ्फरपुर बास्केटबॉल संघ के सचिव अखिलेश कुमार मणि ने बताया कि 08 से 14 मई को इंदौर में आयोजित होने वाली 74th National Basketball Championship में भाग लेगी चेरी तुलस्यान।
National Basketball Championship
कोच रणप्रताप जयसवाल ने बताया कि 19 से 21 अप्रैल तक मुजफ्फरपुर में आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर 12 सदस्यीय बालिका जूनियर बिहार टीम का चयन किया गया। जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर चेरी तुलस्यान का चयन हुआ । चेरी इससे पहले भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी है।

मौके पर स्कूल के निदेशक पंकज कुमार ने बताया कि चेरी कक्षा 10वीं की परीक्षा दी है। उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों में बास्केटबॉल में विद्यालय के खिलाड़ियों ने बहुत सारी उपलब्धि हासिल की है और जिले में स्कूल का नाम रौशन किया है।इन उपलब्धियों में चेरी तुलस्यान का अहम योगदान है। वे विद्यालय की सबसे अनुभवी खिलाड़ी है।
पिता अनुज कुमार तुलस्यान व्यावसायिक है। माता सारिका तुलस्यान गृहणी है। जी०डी०मदर स्कूल से उसे खेल में आगे बढ़ने का प्लेटफॉर्म मिला। इसके लिए स्कूल मैनेजमेंट का बहुत शुक्रिया अदा करती है।

प्राचार्या नीलम सिंह ने बहुत हर्ष जताया और बताया कि चेरी बहुत अनुशासित छात्रा है।खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी अव्वल है।
इस उपलब्धि पर विद्यालय की एडमिनिस्ट्रेटिव डायरेक्टर कविता प्रसाद साह ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि चेरी तुलस्यान ने विद्यालय का नाम रौशन किया है।विद्यालय परिवार की तरफ से छात्रा को सम्मानित किया जाएगा।
राज्य स्तरीय सब-जूनियर सेपक टकरा चैंपियनशिप में Muzaffarpur बनी उप-विजेता – GoltooNews https://t.co/CvWqXpRjGn #sepaktekraw pic.twitter.com/4WITPV9uuR
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) May 7, 2024
मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण ने हर्ष जताया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मौके पर वॉलीबॉल संघ के सचिव पारस प्रसाद गुप्ता, हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ० फ़िरोजुद्दीन फ़ैज़, बैडमिंटन संघ के सचिव नीरज कुमार सिंह, वॉलीबॉल संघ के संयुक्त सचिव करुणेश कुमार ने हर्ष जताया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।