मुजफ्फरपुर में एटीएम फ्रॉड और साइबर फ्रॉड से सावधान
Muzaffarpur 14 June : मुजफ्फरपुर में एटीएम फ्रॉड और साइबर फ्रॉड से सावधान बिहार के साइबर फ्रॉड पंकज सहनी के गिरफ्तार होने के बाद नए खुलासे हो रहे हैं. साइबर फ्रॉड पंकज सहनी ने एक कंपनी बना रखी है जिसका नाम रखा है पंकज मैनेजमेंट कंपनी. यह कंपनी एटीएम फ्रॉड का काम करती है और साथ में प्रशिक्षण भी देती है.
लगभग 9 – 10 सालों से यह कंपनी बनाकर साइबर फ्रॉड का काम चल रहा है. पंकज सहनी के गिरोह में सौ से भी ज्यादा मेंबर हैं जिन्हे सैलरी भी मिलती है, सभी एटीएम फ्रॉड पंकज के गांव के हैं. पंकज सहनी का गांव मीनापुर का मधुबन काटी है. पंकज के पिता उमाशंकर सहनी राष्ट्रीय जनता दल के मीनापुर प्रखंड के अध्यक्ष भी हैं.

Muzaffarpur News : नालों में अगर कूड़ा फेंका तो जुर्माना – GoltooNews https://t.co/qkemVBdqBQ #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) June 14, 2022

पंकज विकास नाम के लड़के के साथ मिलकर कंपनी बना रखी है. और धीरे-धीरे गांव के बेरोजगार करके इनके साथ जुटते चले गए और गिरोह बढ़ता चला गया. एटीएम फ्रॉड ट्रेनिंग देते हैं उंगलियों के हरकत को पहचानने की जिससे कि आप एटीएम पर उंगली चला रहे हो तो एटीएम पिन पहचान ली जाए. एटीएम मशीन में चिप लगाने के काम करने के तरीके भी सिखाये जाते हैं. किसी कंपनी से कम नहीं है साइबर फ्रॉड गिरोह. गिरोह के सभी लड़के काम पर निकल जाते हैं सवेरे पहर और रात में लौट कर सभी रिपोर्ट करते हैं. दिनभर की गई जालसाजी की रिपोर्ट भी देते हैं पंकज एंड कंपनी को.

मुजफ्फरपुर में भी आप जब भी एटीएम जाएँ तो सावधान रहें आसपास आपको कम उम्र के लड़के इधर उधर घूमते नजर आएंगे. थोड़ी सावधानी बरतें आंखें खुली रखें. कुछ दिनों पर इस तरह की खबर तो आते ही हैं कि एटीएम बदलकर पैसे निकाल लिए गए हैं. सीधे-साधे लोग एटीएममें जाते हैं देने पैसे निकालने की पूरी जानकारी नहीं होती है इतने में पीछे से कोई मदद करने को आ जाता है ऐसे में बचना है. थोड़ी सावधानी यही है कि आपने पीछे जो आपकी मदद कर रहा है वह किस तरह का आदमी है.कोई शक हो तो मदद लेने से बचें.

#Cyberfraud #Muzaffarpurnews