T20 World Cup बड़ा उलटफेर,वेस्ट इंडीज टीम वर्ल्ड कप से बाहर

Advertisements
T20 World Cup big upset, West Indies team out of World Cup

T20 World Cup 2022 में चैंपियन वेस्टइंडीज टीम आयरलैंड की टीम से हार गई है. T20 वर्ल्ड कप 2022 में आज शुक्रवार को सबसे बड़ा उलटफेर हुआ ऐसा पहली बार हुआ है जब वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज टीम क्वालीफाई राउंड में ही वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. आज के मैच में आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से करारी मात दी. वेस्टइंडीज ने टी-20 वर्ल्ड कप 2012, 2016 में जीता था.

Twitter image Black Day viral on Twitter

बिशप (पूर्व वेस्ट इंडीज खिलाडी) कमेंट्री करते हुए कहा 2020 में आयरलैंड और वेस्टइंडीज ने टी 20 श्रृंखला 1-1 से ड्रॉ की और हाल ही में उन्होंने विंडीज में एकदिवसीय श्रृंखला 2-1 से जीती और आयरलैंड एक समूर्ण टीम है।


१२वें स्थान की टीम आयरलैंड की टीम ने सातवें स्थान की टीम वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया, वेस्टइंडीज की टॉप ऑर्डर बिल्कुल बल्लेबाजी नहीं कर पाई. क्वालीफाइंग राउंड का आखिरी मुकाबला जिंबाब्वे स्कॉटलैंड के बीच खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज सबसे निचले पायदान पर है. ग्रुप बी पॉइंट टेबल में आयरलैंड टीम तीन मैच खेलते दो जीते हैं एक हारे हैं.

ग्रुप बी पॉइंट टेबल

TeamMatchWonLostPointsRun rate
Ireland 3214+0.105
Scotland2112+0.759
Zimbabwe 2112+0.000
West Indies 3122-0.563
ग्रुप बी पॉइंट टेबल

#cricket #t20wordcup #news #crickmuz #cricketnews #ireland

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top