Kudhni Election 2022 : मतदान की तिथि, समय, निर्वाचकों को दीखाने होंगे ये पहचान पत्र

Advertisements

Muzaffarpur 1 December : कुढ़नी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से बिहार विधान सभा का उप निर्वाचन, 2022 के अवसर पर मतदान की तिथि 05.12.2022 (सोमवार) को निर्धारित है जिसमें मतदान का समय निम्नवत् हैः-
जिला का नाम- मुजफ्फरपुर
विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की क्रम संख्या व नाम – 93-कुढ़नी
मतदान का समय- पूर्वाह्न 7ः00 बजे से अपराह् 6ः00 बजे तक
मतदान की तारीख- 05.12.2022 (सोमवार)


कुढ़नी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से बिहार विधान सभा का उप निर्वाचन, 2022 के अवसर पर निर्वाचकों की व्यक्तिगत पहचान अनिवार्य है। निर्वाचक की व्यक्तिगत पहचान स्थापित होने के पश्चात् ही मतदान करने की अनुमति दी जायेगी। निर्वाचकों की व्यक्तिगत पहचान के लिए भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा निर्वाचकों की निर्वाचक फोटो पहचान पत्र निर्गत किये गये है। ऐसे निर्वाचक फोटो पहचान पत्र के आधार पर निर्वाचक अपनी व्यक्तिगत पहचान स्थापित कर मतदान में भाग ले सकते है।

वैसे निर्वाचक जिन्हें किसी कारणवश निर्वाचक फोटो पहचान पत्र निर्गत नहीं किया जा सका है। अथवा निर्वाचक फोटो पहचान पत्र किसी कारणवश प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, उनकी व्यक्तिगत पहचान के लिए आयोग के द्वारा वैकल्पिक फोटो दस्तावेजों की सूची जारी कर दी गई है, जिनका इस्तेमाल मतदान के समय व्यक्तिगत पहचान स्थापित करने में किया जा सकता है।

वैकल्पिक दस्तावेजों की सूची निम्न प्रकार हैः-
1 आधार कार्ड
2 मनरेगा जाॅब कार्ड
3 बैंको/डाकघरों द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक
4 श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
5 ड्राईविंग लाइसेन्स
6 पैन कार्ड
7 एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड
8 भारतीय पासपोर्ट
9 फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज
10 केन्द्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, और
11 सांसदों, विधायकों/विधान परिषद् सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र
12 यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार।


उपर्युक्त दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत करने पर निर्वाचक द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया जा सकेगा, बशर्ते कि इसमें निर्वाचक की पहचान स्थापित हो जाती हो।


निर्वाचक फोटो पहचान पत्र के संबंध में, लेखन अशुद्धि, वर्तनी की अशुद्धि इत्यादि को नजरअंदाज कर देना चाहिए बशर्ते मतदाता की पहचान निर्वाचक फोटो पहचान पत्र से सुनिश्चित की जा सके। यदि कोई मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रदर्शित करता है, जो कि किसी अन्य विधान सभा निर्वाचन-क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जारी किया गया है, ऐसे निर्वाचक फोटो पहचान पत्र भी पहचान स्थापित करने हेतु स्वीकृत किए जाएंगें बशर्ते निर्वाचक का नाम, जहाँ वह मतदान करने आया है, उस मतदान केन्द्र से संबंधित निर्वाचक नामावली में उपलब्ध होना चाहिए। यदि फोटोग्राफ इत्यादि के बेमेल होने के कारण निर्वाचक की पहचान सुनिश्चित करना संभव न हो तब निर्वाचक को उपर्युक्त् वर्णित किसी एक वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेज को प्रस्तुत करना होगा।


उपर्युक्त वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों के होते हुए भी, प्रवासी निर्वाचक जो अपने पासपोर्ट में विवरणों के आधार पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 20क के अधीन निर्वाचक नामावलियों में पंजीकृत हैं, को मतदान केन्द्र में केवल उनके मूल पासपोर्ट (तथा कोई अन्य पहचान दस्तावेज नहीं) के आधार पर ही पहचाना जाएगा।

#Kudhni #election #Biharbyelections

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top