
Muzaffarpur 8 January : दो दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2022 का हुआ आगाज।माननीय मंत्री कला संस्कृति एवं युवा विभाग सह जिले के प्रभारी मंत्री श्री जितेन्द्र कुमार राय,पूर्व मंत्री एवम औराई के विधायक रामसूरत राय गयघाट विधायक,विधान पार्षद सचिव कला संस्कृति एवं युवा विभाग,श्रीमती वंदना प्रेयसी जिला पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन ने समारोह का उद्घाटन किया।



गुब्बारा उड़ाने का कार्यक्रम के साथ साथ बिहार गौरवगान का आकर्षक कार्यक्रम ने लोगों का मन मोहा।इससे पूर्व अतिथियों को प्रतीक चिन्ह और पौधा देकर जिला प्रशासन ने उनका भव्य स्वागत किया ।जिला पदाधिकारी ने अपने स्वागत भाषण में कला संस्कृति विभाग के मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया साथ ही इतने कम समय कुशलतापूर्ण आयोजन संचालन के पूरे जिला प्रशासन टीम को धन्यवाद दिया।सभी ज़िले से आए युवा कला प्रतिभागियों को भी शुभकामनाएं दी।

Karnataka Girls Lift #Cestoball Federation Cup
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) January 8, 2023
https://t.co/txR8HDdrrd pic.twitter.com/Z2q1t6TTbK
सचिव कला संस्कृति वंदना प्रेयसी ने सभी प्रतिभागियों को विनर बताते हुए कहा की मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन टीम ने शॉर्ट नोटिस पर इतनी ठंड में इतना शानदार कार्यक्रम का आगाज किया है यह काबिल ए तारीफ है।उन्होंने बच्चों से बातचीत कर उन्हें दी जानेवाली सुविधाओं संबंधित फीडबैक भी प्राप्त की।उन्होंने कहा की सभी ने उत्तम व्यवस्था की तारीफ की है। माननीय मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने सभी प्रतिभागियों और जिला प्रशासन को शुभकामनाएं और धन्यवाद दिया।उन्होंने कहा की युवाओं के प्रगति में विभाग हमेशा तत्पर है।उन्होंने कहा की बिहार में फिल्म नीति निर्माण प्रक्रियाधीन है।बहुत जल्द राज्य का अपना फिल्म नीति होगा।
सभी जिलों में 2000 सीटिंग क्षमता वाले प्रेक्षागृह का निर्माण किया जा रहा है। कार्यकम का सफल संचालन गोपाल फलक तथा राज्य से आए सोमा चक्रवर्ती ने किया।जबकि धन्यवाद ज्ञापन उप विकास आयुक्त श्री आशुतोष द्विवेदी ने किया।इस अवसर पर परिक्षयमान आईएएस सुश्री सारा अशरफ ,निदेशक कला संस्कृति वीरेंद्र कुमार,अपर समाहर्ता संजीव कुमार अजय कुमार जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार दोनो एसडीओ वरीय उप समाहर्ता शारंग मणि पांडे, सिविल सर्जन,शिक्षा,पंचायत, डीसीएलआर आदि पदाधिकारीगण उपस्थित थे.
#youthfestival #biharnews #Muzaffarpur