Muzaffarpur 20 January : मुजफ्फरपुर में दो दिनों से गायब एफसीआई कर्मचारी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. एफसीआई से सेवानिवृत्त प्रदीप राय का शव दो टुकड़ों में तुर्की रेलवे ट्रैक के समीप मिला. मुजफ्फरपुर हाजीपुर रेलवे खंड के तुर्की स्टेशन के पास दो टुकड़ों में बटा उनका शव मिला. जिसकी पहचान करने में रेल पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. सोशल मीडिया के सहारे से उनकी पहचान हो सकी.
Jeevika Alumni Meet Muzaffarpur स्किल की बदौलत आत्मनिर्भर बन रहें युवा – सारा असरफ – GoltooNews https://t.co/b4OgEyAMx6 #Muzaffarpur #jeevika pic.twitter.com/jTbEYQOf66
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) January 20, 2023
मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना के जिया लाल चौक के प्रदीप राय सेवानिवृत्त एफसीआई कर्मचारी जिनकी मृत्यु ट्रेन से कटकर हो गई. उनके परिजनों ने बताया कि उनकी मानसिक स्थिति कमजोर थी और दो दिनों से गायब भी थे और उनकी खोज की जा रही थी. परिजनों ने बताया कि रेल पुलिस ने उन्हें जानकारी दी एक व्यक्ति की ट्रेन से मौत हो गई है पहचान करें तब जाकर उनकी पहचान हो सके. शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है.
#Muzaffarpur