Muzaffarpur 26 January : आज दिनांक 26 जनवरी 2023 (गुरुवार) को 74वीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर मलीघाट स्तिथ रास वर्ल्ड मार्शल आर्टस् क्लब पर एशिया जेन डू शिन कराटे फेडरेशन के ऐशिया चिफ सह चेयरपर्सन सिहान ईं० राहुल श्रीवास्तव के द्वारा झंडारोहण किया गया व “रास वर्ल्ड” के तात्वाधान मे रन फॉर रिपब्लिक दौड़ का भी आयोजन किया गया। जिसमें की 100 से ज्यादा कराटे खिलाड़ीयों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम के अवसर पर सिहान ई० राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि रन फॉर रिपब्लिक मुहीम का मुख्य उद्देश्य यह हैं कि स्वास्थ्य व खेल के प्रति लोगों को जागरूक करना। अब यह प्रोग्राम प्रत्येक रविवार को मुजफ्फरपुर के अलग अलग क्षेत्रों मे कराटे खिलाड़ियों द्वारा रन फॉर मुजफ्फरपुर मुहिम के तहत जागरूकता फैलाया जाएगा।
DAS School Malighat Annual Function #Muzaffarpurhttps://t.co/F0OhlL8xqj
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) January 25, 2023
इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से भाग लिया इंडिया जेन डू शिन कराटे फेडरेशन के सचिव, सेंशाई सिल्पी सोनम, कोच सेंशाई सुरज पंडित, बबली सिंह, नितेश कुमार, उपासना आनंद, आदित्य राज, नाशिर फिरोज समेत ऐसोसिएशन के सभी सदस्यों ने भाग लिया।
#martialarts #rasworld #Muzaffarpur