The Helmet Man Of India – Raghavendra Kumar

Advertisements

अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी आईएएस अमनदीप डुली सर ने बच्चों को हेलमेट पहनाकर कहा बड़े होकर सभी बच्चें हेलमेट मैन ऑफ इंडिया की तरह बने.

Patna 9 February : राघवेंद्र कुमार, हेलमेट मन ऑफ़ इंडिया के रूप में जाने जाते हैं. यातायात सुरक्षा जागरूकता फैलाने के लिए कड़ी मेहनत के लिए 2022 में Asian Excellence Award जीता है.

आज 9 फरवरी पटना की सड़कों पर अपने अभियान को आगे बढ़ाते दिखे. Helmet Man of India


लगभग आठ वर्षों से राघवेंद्र कुमार (हेलमेट मन ऑफ़ इंडिया) हेलमेट पहनने के लिए जागरूकता भारत भर में फैला रहे हैं. सड़कों पर हेलमेट पहनाते उनकी तस्वीरों को लगभग भारत के सभी समाचार माध्यमों पर दिखेगा.
अनुमान है 57 हजार से ज्यादा हेलमेट अभी तक बाँट चुके हैं. आज 9 फरवरी पटना की सड़कों पर अपने अभियान को आगे बढ़ाते दिखे. ट्विटर पर तस्वीरों को साझा किया है.और जागरूक करने की कोशिश की है.


पटना की सड़को पर बाइक सवार को रोकने पर कहा, बुलेट पर हेलमेट पहनकर घूमने मे मजा नही आता. लाल बुलेट पर लाल हेलमेट पहनाकर, कहा अपनी मां के लाल हो, हमे भी किसी परिवार के आंखो में आंसु सड़को पर लाल रक्त बहते अच्छा नही लगता. तिरंगा देखकर कहा भारत मां की कसम बिना हेलमेट अब नही चलूंगा.


बिहार के कैमूर जिला के राघवेंद्र दिल्ली पहुंचे तो इनके मित्र कृष्णा कुमार ठाकुर (मधुबनी) की दुर्घटना ने इस काम के लिए प्रेरित किया. अब तक उनके द्वारा हजारों हेलमेट बाँट चुके है और कई लोगों की जान बची है.इन्होने इस अभियान में नौकरी छोड़ी. और जमीन तक बेच डाली.

अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी आईएएस अमनदीप डुली सर ने बच्चों को हेलमेट पहनाकर कहा बड़े होकर सभी बच्चें हेलमेट मैन ऑफ इंडिया की तरह बने.


आप जानकर चौंक जायेंगे की लोगों को जागरूक करने के लिए राघवेंद्र, कार में भी हेलमेट पहन कर चलते हैं. हेलमेट देकर लोगों से पुस्तकें भी मांगते हैं. उन्होंने बताया – मै क्यो पढ़े लिखे लोगो को हेलमेट देकर बदले में पुस्तक मांगता हूं. ताकि इन लोगों के बच्चों को साक्षर कर सकूं. अब तक लाखों पुस्तकें बाँट चुके हैं.


छोटे बच्चों को भी हेलमेट पहनना जरुरी है.इस बात के लिए भी जागरूक करते दिखेंगे हेलमेट मैन ऑफ़ इंडिया.इसके लिए नोयडा प्राधिकरण में 18 जनवरी 2023को एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे उन्होंने ४ साल से ऊपर के बच्चों पर सड़क सुरक्षा पर माता पिताओं का ध्यान आकर्षित किया.

सड़क दुर्घटनाओ से भारत का भविष्य बचाने के लिए, चार वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को हेलमेट पहनते देख माता पिता के चेहरे पर मुस्कान आ गई. अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी आईएएस अमनदीप डुली सर ने बच्चों को हेलमेट पहनाकर कहा बड़े होकर सभी बच्चें हेलमेट मैन ऑफ इंडिया की तरह बने.

#helmetmanofindia #roadsafety

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top