रणधीर वर्मा ट्रॉफी में सौरव सिंह की शानदार गेंदबाजी से मुजफ्फरपुर ने समस्तीपुर को पराजित किया .
Samastipur 14 April : Randhir Verma Trophy बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अंतर्गत हो रहे – रणधीर वर्मा अंडर -19 के क्रिकेट प्रतियोगिता मे. आज13 मैच जो समस्तीपुर के रेलवे मैदान मे मुजफ्फरपुर बनाम समस्तीपुर के बीच खेला गया.
समस्तीपुर बल्लेबाज़ी
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए समस्तीपुर ने निर्धारित 50 ओवरो के मैच मे पूरी टीम 30.5ओवरो मे 104 रनों पर आल आउट हो गयी, समस्तीपुर की ओर से अमित ने 40 रन व अभय ने 19 रनों का योगदान दिया.
Bihar State U17 Wrestling में मुजफ्फरपुर के सालीफ आयुष और आर्यन ने जीते पदक – GoltooNews https://t.co/xhg6PZ7kS3 #wrestling
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) April 13, 2023
मुजफ्फरपुर गेंदबाजी
वही मुजफ्फरपुर की ओर से फिर से घातक फिरकी गेन्दबाज़ सौरव सिंह ने 6 विकेट और वासुदेव ने 2 विकेट प्राप्त किये.
मुजफ्फरपुर बल्लेबाज़ी
Randhir Verma Trophy छोटे स्कोर का पीछा करते हुए मुजफ्फरपुर ने 28.3 ओवरो मे 4 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त किया, वही मुजफ्फरपुर की और से अभिनव अलोक ने अपना अनुभव दर्शाते हुए 42 रनों की नाबाद पारी खेली और अभिनव अलोक के साथ पिछले मैच के शतवीर अमन ने एक बार फिर नाबाद 26 रन बनाये और टीम को जीत दिलाई.

Randhir Verma Cricket Tournament रोहतास ने कैमूर को 90 रन के विशाल अंतर से पराजित किया – GoltooNews https://t.co/ra1VGN5YCx
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) April 12, 2023
समस्तीपुर गेंदबाजी
समस्तीपुर की और से विक्रांत ने 2 विकेट प्राप्त किये.

मैन ऑफ़ द मैच
मैन ऑफ़ द मैच पुनः मुजफ्फरपुर के सौरव सिंह 6 विकेट लेने पर दिया गया. सौरव सिंह ने 8.5 ओवरो मे मात्र 25 रन देकर लगातार दूसरी बार इस प्रतियोगिता मे 6 विकेट प्राप्त किये.
अंपायर
इस मैच के अंपायर बिहार क्रिकेट से मान्यता प्राप्त :- अभय कुमार और वेद प्रकाश थे.
#biharcricket #randhirvermacricket #cricketnews