Muzaffarpur 7 May : Muzaffarpur Cricket News रविवार को आरडीएस कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड मुजफ्फरपुर में सम्राट एकादश मुजफ्फरपुर बनाम बीजीएसफ एकादश मुजफ्फरपुर के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ.आज खेले गये मैच में सम्राट एकादश ने बीजीएसऎफ एकादश पर 118 रन से शानदार जीत दर्ज किया।


सम्राट एकादश ने टौस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।


सम्राट एकादश बल्लेबाजी
सम्राट एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 232 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया । सम्राट एकादश की और से मुकेश ने शानदार विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुये 17 गेंद पर 48 रन, उत्पल ने 44 रन, आबिद ने 38 रन, राजेश ने 28 रन, अभय ने 8 एवं अमित ने 12 एवं आदित्य ने 8 रनों का योगदान दिया ।

बीजीएसफ एकादश गेंदबाजी
बीजीएसफ एकादश की ओर से गेंदबाजी करते हुये निशांत ने 4 विकेट, बद्री ने 2 विकेट एवं अंकित ने 1 विकेट लिया । जबाब में बीजीएसफ एकादश की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 114 रन ही बना पाई ।



बीजीएसफ एकादश बल्लेबाजी
बीजीएसफ एकादश की ओर से बल्लेबाजी करते हुये आदित्य ने 24 रन, ईशांत ने 23 रन, रत्नेश ने 14 रन, एवं अंकित ने 17 रनों का योगदान दिया।

सम्राट एकादश गेंदबाजी
सम्राट एकादश की ओर से गेंदबाजी करते हुये उत्पल रंजन ने 3 विकेट, समीर सम्राट ने 2 विकेट, अभय ने 2 विकेट, निशांत ने 1 विकेट एवं राजेश ने 1 विकेट लिया । सम्राट एकादश 118 रन से मैच को जीत लिया । सम्राट एकादश के शानदार हरफनमौला खिलाड़ी उत्पल रंजन को शानदार बेहतरीन प्रदर्शन बल्लेबाजी में 44 रन, गेंदबाजी में 3 विकेटलेने हेतु मैन ऑफ द मैच दिया गया ।

मैनऑफदमैच उत्पल रंजन
बेस्ट बैट्रर मुकेश
बेस्ट बौलर निशांत
बेस्टक्षेत्ररक्षक आदित्य को दिया गया ।
Khelo India Swimming Competition मुजफ्फरपुर की निधि ने जीता पदक – GoltooNews https://t.co/wzXLfj6Cu4 #Muzaffarpur #goltoo
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) May 7, 2023
फलस्वरूप सम्राट एकादश ने बीजीएसफ एकादश पर 118 रन से शानदार जीत दर्ज किया ।
#cricket #muzaffarpur #news