Muzaffarpur 26 May : Muzaffarpur News में लंगट सिंह कॉलेज और मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी (एमआईटी) के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षण में आईसीटी (इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी) के प्रयोग पर 3 दिवसीय फैकल्टी रिचार्ज प्रोग्राम की शुरुआत हुई.
उद्घाटन प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय
उद्घाटन करते हुए प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने कहा शैक्षिक अवसरों को विस्तृत करने, उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय विकास एवं शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिये आई.सी.टी. एक प्रभावशाली साधन है.

उन्होंने कहा आईसीटी का उपयोग परंपरागत शैक्षणिक पद्धतियों के सुदृढीकरण के साथ-साथ शिक्षकों और छात्रों के बीच संवाद के तरीके को सुदृढ करने के लिए किया जा सकता है. इस 3 दिवसीय कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शिक्षको को शिक्षण में आईसीटी के प्रयोग, शिक्षण के लिए कॉलेज के स्मार्ट क्लास रूम के प्रयोग, कॉलेज वेबसाइट पर गुणवत्तापूर्ण इ_कंटेंट की प्रचुर मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए शिक्षको को जरूरी तकनीकी प्रशिक्षण उपलब्ध करवाना है.

प्रो राय ने कहा शिक्षक बेहतर शैक्षणिक परिवेश लक्ष्य और शिक्षा के प्रति अनुकूल माहौल बनाने के लिए कटिबद्घ होकर कार्य करें. रिसोर्स पर्सन एमआईटी के कंप्यूटर साइंस विभाग के प्रो विजय कुमार ने पीपीटी के माध्यम से लर्निन में टेक्नोलॉजी के प्रयोग पर विस्तृत व्याख्यान दिया.
National Savate Federation Cup नेशनल सवात् (फ्रेंचबॉक्सिंग) फेडरेशन कप के विजेता खिलाड़ियों का मुजफ्फरपुर में भव्य स्वागत व रोड शो। – GoltooNews https://t.co/UzGaWDXJI2 #savate #frenchboxing pic.twitter.com/hFkRTFKOt4
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) May 26, 2023
आईक्यूएसी कोर्डिनेटर प्रो राजीव कुमार ने बताया तीन दिन के इस ट्रेनिंग प्रोग्राम से कॉलेज के शिक्षको को आधुनिक टेक्नोलॉजी आधारित शिक्षण विधियों के प्रयोग में सहूलियत होगी. मौके पर प्रो ओपी रमण, प्रो राजीव झा, डॉ विजय कुमार, डॉ राजेश्वर कुमार, डॉ साजिदा अंजुम, डॉ आलोक कुमार, डॉ रीमा कुमारी, डॉ एसएन अब्बास, डॉ नवीन कुमार, डॉ ललित किशोर, डॉ प्रदीप कुमार, सहित अन्य मौजूद रहे.
#ittechnology #mitmuzaffarpur #lscollege #news