Muzaffarpur 27 May : Shyamal Sinha U16 Cricket Tournament श्यामल सिन्हा अंडर 16 जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में आज का मैच खगड़िया और मुजफ्फरपुर के बीच मैच खेला गया. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में श्यामल सिन्हा अंडर 16 जिला क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है. सेंट्रल जून के आज का मैच मुजफ्फरपुर और खगड़िया के बीच खेला गया. मुजफ्फरपुर की टीम ने आज के मैच में खगड़िया को 6 विकेट से हरा दिया.
खगड़िया बल्लेबाजी
खगड़िया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए 136 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जिसमें नीलेश 24 और उत्कर्ष ने 23 रन बनाए.
मुजफ्फरपुर गेंदबाजी
गेंदबाजी में मुजफ्फरपुर की तरफ से आर्यन ने चार, उत्कर्ष एवं विक्रम ने दो-दो विकेट लिए.
मुजफ्फरपुर बल्लेबाजी

मुजफ्फरपुर लक्ष्य का पीछा करने उतरी और सलामी बल्लेबाज आदित्य सिन्हा के नाबाद शानदार 79 रन की बदौलत जीत हासिल कर लिया. जीत का लक्ष्य 29 ओवर में ही प्राप्त कर लिया जिसमें शानदार बल्लेबाजी थी आदित्य सिन्हा की.
National Savate Federation Cup नेशनल सवात् (फ्रेंचबॉक्सिंग) फेडरेशन कप के विजेता खिलाड़ियों का मुजफ्फरपुर में भव्य स्वागत व रोड शो। – GoltooNews https://t.co/UzGaWDXJI2 #savate #frenchboxing pic.twitter.com/hFkRTFKOt4
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) May 26, 2023
खगड़िया गेंदबाजी
गेंदबाजी में खगड़िया की तरफ से संजोग ने दो, प्रिंस और सूरज ने एक-एक विकेट लिए.

मैन ऑफ द मैच
मुजफ्फरपुर के आर्यन को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
#shyamalsinhacricket #cricketnews #Muzaffarpur