Muzaffarpur 28 May : National Targetball Championship राष्ट्रीय टारगेटबॉल चैंपियनशिप में बिहार टीम सेमीफाइनल में. 26 से 30 मई को मथुरा उत्तर प्रदेश में आयोजित 10वीं सीनियर नेशनल टारगेटबॉल चैंपियनशिप में बिहार पुरुष टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। टारगेटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव दिलमोहन झा ने बताया की लीग मुकाबले में बिहार ने राजस्थान को 22–0 से, उत्तर प्रदेश को 12–3 से हराया।

क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बिहार ने महाराष्ट्र को 16–0 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की है। संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया की टीम बेहतर प्रदर्शन कर रही, बिहार टीम से काफी उम्मीदें है। सेमीफाइनल मुकाबले कल खेला जाएगा। सभी जिला सचिव, डॉक्टर सुधीर कुमार सिन्हा,निदेशक निर्मला जयप्रकाश वेलफेयर फाउंडेशन एवम खेल प्रेमी ने बधाई दी.
National Savate Federation Cup नेशनल सवात् (फ्रेंचबॉक्सिंग) फेडरेशन कप के विजेता खिलाड़ियों का मुजफ्फरपुर में भव्य स्वागत व रोड शो। – GoltooNews https://t.co/UzGaWDXJI2 #savate #frenchboxing pic.twitter.com/hFkRTFKOt4
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) May 26, 2023
#targetball #Bihar #Muzaffarpur #sportsnews

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।