Gandhi Shastri Cup में पटना की आसान जीत

Advertisements

Muzaffarpur 5 October : आज Gandhi Shastri कप में स्टार क्रिकेट क्लब पटना और रॉयल क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया.

आज खेले गए Gandhi Shastri Cup एक दिवसीय मैच में शाइनिंग स्टार क्रिकेट क्लब पटना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 23.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 124 रन बनाएं.

बल्लेबाज अंसराज ने 40 रन, यश राज ने 14 रन और उज्जवल ने 11 रन बनाए.

बोलिंग करते हुए रॉयल क्रिकेट अकादमी के मोहित ने चार निखिल,नितेश कुमार और निखिल सिंह ने एक-एक विकेट लिए.

Gandhi Shastri Cup में पटना की आसान जीत
Gandhi Shastri Cup में पटना की आसान जीत

बारिश से बाधित मैच में 124 रन का पीछा करते हुए रॉयल क्रिकेट अकादमी ने मात्र 7.3 ओवर में पांच विकेट पर 58 रन ही बना पाई. इस तरह डीएलएस मेथड से साइनिंग स्टार क्रिकेट क्लब पटना ने 69 रन से मैच जीत लिया.

रॉयल क्रिकेट अकादमी के एकमात्र बल्लेबाज शिवम कुमार ने 25 रन का योगदान दिया, शाइनिंग स्टार क्रिकेट क्लब के हंसराज ने तीन विकेट, निखिल राज सिंह ने दो विकेट लिए इस मैच के मैन ऑफ द मैच अंसराज को दिया गया।

#cricket #Muzaffarpur

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top