Muzaffarpur 11 October : भाजपा कीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित,इटीसी मैदान,मुशहरी में खेले गए U-16 गांधी-शास्त्री एकदिवसीय क्रिकेट मैच 2023 Gandhi Shastri Cup Final के फाइनल में डॉल्फिन क्रिकेट अकादमी मुजफ्फरपुर ने शाइनिंग स्टार क्रिकेट क्लब पटना को 130 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया.
टॉस जीतकर शाइनिंग स्टार क्रिकेट क्लब पटना ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जिसमें डॉल्फिन क्रिकेट अकादमी 27.2 ओवर में सारे विकेट खोकर 204 रन बनाएं. बल्लेबाज आदित्य ने 66 और आकाश राज ने 50 रन बनाए.

शाइनिंग स्टार के प्रतीक राज तीन विकेट निखिल राज और शिवम शाह ने दो-दो विकेट लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए शाइनिंग स्टार पटना की टीम ने महज 74 रनो पर अपने सारे विकेट खो दिए.
डॉलफिन अकादमी की तरफ से शानदार गेंदबाजी नैंसी ने किया 3 विकेट चटकाए,और अंश ने 2 विकेट लिए। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच डॉल्फिन क्रिकेट अकादमी के आकाश राज को दिया गया। इस टूर्नामेंट के बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में अंसराज पटना को सम्मानित किया गया।
B.R.A. Bihar University Inter College Kabaddi https://t.co/V60xVrS7UP #Muzaffarpur #Kabaddi #goltoo
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 11, 2023
आज के मुख्य अतिथि बोंचहा की पूर्व विधायक और प्रदेश भाजपा की महामंत्री श्रीमति बेबी कुमारी ने विजेता और उपविजेता को ट्रॉफी प्रदान किया और अपने आशीर्वाद रूप में बच्चों को खेलने और अच्छा खेलकर राज्य और देश का नाम रौशन करने की शुभकामनाएं दी.उन्होंने कहा कि आजकल बच्चों पर पढ़ाई का अतिरिक्त बोझ पड़ने से बच्चे सिर्फ इंटरनेट पर ही रहते हैं.बच्चे शारिरिक मेहनत नही कर पाते इसलिए मैदान में उतरकर खेलना बहुत जरूरी है.
"U-16 Gandhi Shastri Cup" डॉल्फिन क्रिकेट एकेडमी फाइनल https://t.co/yYOJJ3HzP2 #Muzaffarpur #goltoo
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 10, 2023

उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक श्री उत्पल रंजन को विशेष बधाई देकर आगे भी ऐसा या इससे भी बढ़िया आयोजन करने की बात कही,उन्होंने आज सम्पूर्ण क्रांति के प्रणेता स्व.जयप्रकाश नारायण जी को उनकी जयंती पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। ये प्रतियोगिता गांधी जी और शास्त्री जी की जयंती पर शुरू हुआ और जेपी जी की जयंती पर फाइनल होकर समापन हुआ।

इस पारितोषिक वितरण में क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सह संयोजक नुन्दन सिंह, संदीप कुमार,संजीव जी,राजेश सिन्हा, शांतनु शेखर, रामदयालु मंडल के अध्यक्ष परिमल जी,मुशहरी मंडल के अध्यक्ष श्रीकुमार जी,अजय सिंहा, एस. के.सिन्हा,आलोक जी,पटना टीम के कोच मनीष जी,डॉलफिन के कोच अंकुर जी, इस आयोजन के सचिव सिद्धार्थ राणा,भाजपा की बरिष्ठ नेत्री मंजू सिंह,डॉलफिन स्कूल के डायरेक्टर श्री धर्मवीर जी आदि बहुत सारे दर्शक उपस्थित थे
#Muzaffarpur #cricket #news