Muazffarpur 9 November : 7 से 9 नवंबर को छपरा में कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता Bihar School Wrestling में मुजफ्फरपुर के पहलवानों ने 2 स्वर्ण 3 रजत एवं 1 कांस्य पदक सहित कुल 6 पदक प्राप्त किया।
Bihar School Wrestling मुजफ्फरपुर को 6 पदक
अंडर 17 110 किलोग्राम भार वर्ग में ग्रीको रोमन स्पर्धा में आयुष मनस्वी को स्वर्ण, अंडर-19 97 किलोग्राम भार वर्ग में फ्री स्टाइल मुकाबले में सलीफ इस्लाम को स्वर्ण, ग्रीको रोमन के 47 किलोग्राम भार वर्ग में शिवम कुमार को रजत, 55 किलोग्राम भार वर्ग में बिट्टू कुमार को रजत, 80 किलोग्राम भार वर्ग में देवाशीष को रजत एवम 63 किलोग्राम भार वर्ग में अमित कुमार को कांस्य पदक प्राप्त हुआ।

2nd Gurukul Chess Championship 14 से 17 नवंबर तक https://t.co/linbKuNJxD #Muzaffarpur #goltoo
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) November 9, 2023
मुजफ्फरपुर कुश्ती संघ के सचिव दिलमोहन झा ने बताया की पहलवानों का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा एवम जिला प्रशासन के सहयोग से नियमित अभ्यास का साधन मिलने के कारण जिला को 6 पदक प्राप्त हुआ है। उपलब्धि पर जिला खेल पदाधिकारी मिथिलेश कुमार संघ के अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह,संघ के उपाध्यक्ष लाल बाबू सिंह, कुमार आदित्य, अविनाश कुमार, कोषाध्यक्ष प्रवीण वर्मा, कोच रंजीत शाह ने बधाई दी।
#wrestling #Muzaffarpur #news