Muzaffarpur 21 December : नेपाल में भारत के पूर्व राजदूत और त्रिभुवन यूनिवर्सिटी में पॉलिटिकल साइंस के प्राध्यापक प्रो. लोकराज बरार और खोज पत्रकारिता केंद्र नेपाल के चेयरपर्सन चंद्रकिशोर ने Langat Singh College का दौरा किया तथा प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय से त्रिभुवन यूनिवर्सिटी और Langat Singh College के शैक्षणिक एवं अनुसंधान सहयोग पर चर्चा की.
Langat Singh College प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय
मौके पर प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने कहा औपचारिक एमओयू के बाद एमओयू में शामिल बिंदुओं के अनुसार अब दोनों संस्थान मिलकर कार्य करेंगे. इसमें मुख्य रूप से पारस्परिकता के सिद्धांत पर अपने एक्सचेंज को आधार बनाने, एक-दूसरे के संस्थानों में विद्यार्थियों को दौरा करवाने, फैकल्टी और स्टाफ एक्सचेंज, अकादमिक सहयोग, अकादमिक बोर्ड में प्रतिनिधित्व, संयुक्त अनुसंधान, संयुक्त रूप से सेमिनार, वर्कशॉप और सम्मेलन आयोजित करना और प्रकाशन का संचालन करना आदि शामिल रहेगा.
State Level Chess Championship 'Asav Hospital Cup' in Muzaffarpur – GoltooNews https://t.co/VNrcP4TVqN #muzaffarpur #goltoo
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 21, 2023

प्रो राय ने कहा कि आपसी सहयोग से शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों और अन्य साझा हित के लिए दोनो संस्थानों को प्रोत्साहन मिलेगा. प्रो राय ने कहा कि खोज पत्रकारिता केंद्र के साथ समन्वय से कॉलेज के बीएमसी के छात्रों को खोजी पत्रकारिता के नए आयाम सीखने का मौका मिलेगा.
प्रो राय ने दोनो प्रतिनिधियों को कॉलेज की ऐतिहासिक विरासत, वर्तमान में कॉलेज द्वारा शैक्षणिक गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए किए जा रहे प्रयास और उसमे उत्तरोत्तर सुधार की कार्ययोजना पर विस्तार से जानकारी दी. मौके पर प्रो फैयाज अहमद, डॉ नवीन कुमार, डॉ ललित किशोर, मनोज कुमार शर्मा, ऋषि कुमार, सत्येंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
#langatsinghcollege #muzaffarpur #nepal

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।