Muzaffarpur की संगीत शिक्षिका डॉ. विभा भारती बनी कला संस्कृती पदाधिकारी

Advertisements

Muzaffarpur 20 January : Muzaffarpur मुजफ्फरपुर जिले में अवस्थित अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय तुर्की में संगीत शिक्षिका के रूप में पदस्थापित डॉ. विभा भारती बनी कला संस्कृती पदाधिकारी

Muzaffarpur जिले की संगीत शिक्षिका डॉ. विभा भारती

Muzaffarpur की संगीत शिक्षिका डॉ. विभा भारती बनी कला संस्कृती पदाधिकारी
मुजफ्फरपुर की संगीत शिक्षिका डॉ. विभा भारती बनी कला संस्कृती पदाधिकारी

उनके पति डॉ. गुंजेश कुमार ने बताया की बीपीएससी से आयोजित परीक्षा में इन्होंने पूरे बिहार में 31वां रैंक हासिल किया, फलस्वरूप इन्हें कला संस्कृति विभाग का पदाधिकारी बनाया गया।

Muzaffarpur की संगीत शिक्षिका डॉ. विभा भारती बनी कला संस्कृती पदाधिकारी
Muzaffarpur की संगीत शिक्षिका डॉ. विभा भारती बनी कला संस्कृती पदाधिकारी


डॉ. विभा भारती मूल रूप से मुशहरी प्रखंड की नवादा गांव से आती हैं,जिनके पिता देवनारायण सिंह एक किसान है, और माता चंद्रकला देवी गृहणी हैं।


तुर्की महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. इम्तियाज आलम ने खुशी जाहिर करते हुए बताया की डॉ. विभा भारती बहुत ही मेहनती और लगनशील है जिसके कारण उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है।

इस उपलब्धि पर एमएलसी डॉ. संजय कुमार सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय सचिव देव शंकर प्रसाद सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव प्रियदर्शन, एवं अध्यक्ष रामप्रीत राय, जिला परिषद अध्यक्षा रीना कुमारी, करुणेश कुमार,रवीश कुमार, अमरेश कुमार और अन्य लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए बधाई दिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top