Muzaffarpur 30 June : Muzaffarpur Football League आज दिनांक 30 06 24 को स्थानीय खुद्दीराम बोस फुटबॉल मैदान में प्रथम मुहम्मद शोएब उर्फ लाल भाई मेमोरियल जूनियर ब्वॉयज फुटबॉल लीग टूर्नामेंट में यंग ब्वॉयज फुटबॉल टीम और मुजफ्फरपुर फुटबॉल अकादमी के बीच खेला गया जो एक एक गोल से बराबरी पर रहा।
Muzaffarpur Football League U16

पहली बार जिला में फुटबॉल खेल को बढ़ावा देने और जूनियर खिलाड़ियों में प्रतिभा बढ़ाने के लिए जूनियर ब्वॉयज फुटबॉल लीग टूर्नामेंट ,वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी परिवार कल्याण संघ के सहयोग से मुजफ्फरपुर फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में शुरू किया गया है।

आज का उद्घाटन मैच मुजफ्फरपुर फुटबॉल अकादमी और यंग ब्वॉयज फुटबॉल टीम के बीच खेला गया जिसका उद्घाटन मुजफ्फरपुर फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अश्विनी खत्री, मुख्य संगरक्षक श्री पंकज कुमार , श्री सुनील कुमार कार्यकारी सचिव , पूर्व बिहार खिलाड़ी हरनाम सिंह उपाध्यक्ष चंद्र शेखर कुमार,कोषाध्यक्ष पंकज कुमार उर्फ गुड्डू एवम अन्य खिलाड़ियों राम बाबू चौधरी, विनोद चौधरी,राजेंद्र साह,मुहम्मद रिजवान,कन्हाई प्रसाद एवम अन्य खेल प्रेमियों की उपस्थिति में दोनो टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया ।

दोनो टीमों के द्वारा काफी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया गया लेकिन मध्यांतर तक मुकाबला शून्य शून्य से बराबरी पर रहा।

मध्यांतर के बाद दूसरे हाफ के चौथे मिनट में यंग ब्वॉयज टीम के जर्सी नंबर 11 अशद ने गोल कर अपनी टीम को एक गोल से आगे कर दिया लेकिन दूसरे हाफ के 10 वें मिनट में मुजफ्फरपुर फुटबॉल अकादमी के जर्सी नंबर 9 सक्षम कुमार गोले कर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया। खेल के अंत में मुकाबला एक एक गोल से बराबरी पर रहा।

खेल में दोनो टीमों यंग ब्वॉयज के नितिन और एम एफ ए के कुणाल को बेस्ट ऑफ़ इलेवन का पुरुष्कार श्री अश्विनी खत्री एवम शैलेंद्र कुमार के द्वारा के द्वारा दिया गया ।मैच के दौरान मुजफ्फरपुर जिला पुलिस टीम एवम जिला टीम के खिलाड़ी पवन महतो के आकस्मिक निधन हो जाने के कारण दो मिनट मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई। खेल का सफल संचालन निर्णायक के रूप में श्री सुधीर कुमार सिंह,बृजेंद्र चौधरी, राकेश पासवान एवम मुहम्मद सलाउद्दीन के द्वारा किया गया।
National U17 Football Championship बिहार बना प्रथम उपविजेता https://t.co/AUtDvXRBeZ #football #Muzaffarpur #goltoo pic.twitter.com/gwYyrMvEnp
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) June 29, 2024

टूर्नामेंट संयोजक मुहम्मद सलाउद्दीन ने बताया की दिनांक 01 July को पुलिस ब्वॉयज फुटबॉल अकादमी और अमित इलेवन फुटबॉल क्लब के बीच खेला जाएगा।