Muzaffarpur 18 August : आज दिनांक 17/08/2024 को भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सदातपुर मुजफ्फरपुर के वंदना सभागार में बीएड द्वितीय वर्ष एवं डीएलएड द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के साथ राखी निर्माण कार्यशाला और उसकी प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के कला विभाग के प्राध्यापक श्री मनोज कुमार जी द्वारा आयोजित किया गया।
Bharti Teacher Training College

कार्यशाला के आयोजन से छात्र-छात्राओं के अंदर सृजनात्मक क्षमता का विकास होता है: प्राचार्य राजेश कुमार वर्मा
जिसमें महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। छात्र-छात्राओं ने अपना भाव प्रकट करते हुए कहा कि कॉलेज में आयोजित होने वाली कार्यशालाएं उनके बेहतर चरित्र निर्माण में भूमिका अदा करती है। इस तरह के कार्यशाला से अपनी संस्कृति और सभ्यता को बल मिलता है और सृजनशीलता, नवाचार का नया रास्ता दिमाग़ में जन्म लेता है। इस तरह के कार्यशाला से विद्यार्थियों के अंदर धैर्य और अपने कार्यों को बड़ी सावधानी के साथ करने का विचार आया ।

इस कार्यशाला और प्रतियोगिता के बाद महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री राजेश कुमार वर्मा जी ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रथम, द्वितीय और तृतीय आए विद्यार्थियों को मेडल देकर पुरस्कृत किया ।
इस कार्यशाला और प्रतियोगिता में सभी महाविद्यालय के प्राध्यापक गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी लोगों ने इस तरह के कार्यशाला और प्रतियोगिता की भूरी भूरी प्रशंसा की ।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।