Muzaffarpur 14 May : अमर त्रिशला सेवा आश्रम, मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में MDDM College महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय में बुधवार को “हरित सफर समायोजन” युवा संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत “मुजफ्फरपुर जिले में स्वच्छ और समावेशी यातायात परिवहन” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी तथा विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य शहरी परिवहन को अधिक टिकाऊ और समावेशी बनाना, साथ ही युवाओं में पर्यावरणीय जागरूकता को बढ़ाना था।
MDDM College में युवा संवाद कार्यक्रम
मुजफ्फरपुर में “स्वच्छ और समावेशी यातायात परिवहन” विषय पर संगोष्ठी और प्रतियोगिताएं आयोजित
हरित सफर समायोजन युवा संवाद कार्यक्रम के तहत छात्रों में दिखा उत्साह
इस आयोजन में संगोष्ठी, भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और परिवहन व्यवस्था, प्रदूषण नियंत्रण तथा शहरी विकास जैसे विषयों पर अपने विचार व रचनात्मक प्रतिभा प्रस्तुत की।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर एक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें प्राचार्या प्रो. (डॉ.) कनुप्रिया, रणजीत कुमार (सचिव, अमर त्रिशला सेवा आश्रम), डॉ. मोबश्शेरा सदफ (उर्दू विभागाध्यक्ष, MDDM College), एवं डॉ. अमर कृष्णा (अर्थशास्त्र विभाग, MDDM College) ने विजेता छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन एम. जे. खान, प्रोग्राम मैनेजर, अमर त्रिशला सेवा आश्रम ने किया।
प्रतियोगिता के परिणाम निम्नलिखित हैं:
भाषण प्रतियोगिता:
🥇 प्रथम – स्वर्णा कुमारी (स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर)
🥈 द्वितीय – खुशी निशा (स्नातक भाग 3)
🥉 तृतीय – अज़का फातिमा (स्नातक द्वितीय सेमेस्टर)
निबंध प्रतियोगिता:
🥇 प्रथम – प्रकृति कुमारी (स्नातक द्वितीय सेमेस्टर)
🥈 द्वितीय – रूबी कुमारी (स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर)
🥉 तृतीय – ईशा राज (स्नातक द्वितीय सेमेस्टर)
चित्रकला प्रतियोगिता:
🥇 प्रथम – श्रेया ठाकुर (स्नातक द्वितीय सेमेस्टर)
🥈 द्वितीय – रूपा मीनाक्षी (स्नातक द्वितीय सेमेस्टर)
🥉 तृतीय – उपासना कुमारी (स्नातक द्वितीय सेमेस्टर)
RDS College में भारतीय दार्शनिक दिवस एवं बुद्ध पूर्णिमा https://t.co/C8pFD01V9x #Muzaffarpur @DineshCRai @brabu_ac_in pic.twitter.com/jCpbmTwHDH
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) May 14, 2025
कार्यक्रम में छात्राओं की सक्रिय भागीदारी और पर्यावरण एवं यातायात सुधार को लेकर उनकी जागरूकता की सराहना की गई। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की प्रतिबद्धता जताई।
You may also like to read