LS College में बिहार स्टार्टअप पॉलिसी 2022 पर कैंपस आउटरीच कार्यक्रम आयोजित

Advertisements

Muzaffarpur 15 May : LS College में एलएन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट स्टार्टअप सेल और उद्योग विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में बिहार स्टार्टअप पॉलिसी 2022 पर एक कैम्पस आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया.

LS College में बिहार स्टार्टअप पॉलिसी 2022

आचार्य कृपलानी सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने की. प्रो राय ने अपने संबोधन में कहा कि यह पॉलिसी बिहार में स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने और उन्हें समर्थन प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. बिहार स्टार्टअप पॉलिसी 2022 का उद्देश्य बिहार में स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करना और उन्हें आवश्यक सहयोग और मार्गदर्शन प्रदान करना है, ताकि वे अपने विचारों को वास्तविकता में बदल सकें. प्रो राय ने कहा कि कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हर क्षेत्र में अपना परचम लहराया है तथा अब जरूरी मार्गदर्शन तथा सरकार के सहयोग से उद्यमिता में भी नाम रौशन करेंगे.

LS College में बिहार स्टार्टअप पॉलिसी 2022

प्रो राय ने आगे कहा की निरंतर कठिन परिश्रम एवं लगन जीवन के किसी भी लक्ष्य को को सफलता पूर्वक हासिल करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं चाहे वह शिक्षा हो या स्टार्टअप के माध्यम से स्वरोजगार की शुरूआत करना हो. प्रो राय ने कहा कि राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार द्वारा स्टार्टअप को बढ़ावा देने के उद्देश्य से व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं. अब बिहार की प्रतिभाएं स्टार्टअप के जरिये रोजगार प्रदाता बनेंगे, साथ ही प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गति देने में भागीदार हो सकेंगी.

LS College में बिहार स्टार्टअप पॉलिसी 2022

उन्होंने कहा कि बिहार स्टार्टअप पॉलिसी राज्य सरकार द्वारा नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए लागू की गई एक महत्वपूर्ण पहल है. इस पॉलिसी का उद्देश्य बिहार के युवाओं को स्टार्टअप्स स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करना और आवश्यक संसाधनों, तकनीकी सहायता, और वित्तीय सहयोग प्रदान करना है.

एलएनएमसीबीएम स्टार्टअप सेल के फैकल्टी इंचार्ज डॉ किशोर पार्थ ने उन्होंने प्रश्नोत्तर सत्र में छात्रों के स्टार्टअप से जुड़े प्रश्नों और शंकाओं का समाधान भी किया. जिला स्टार्टअप कोऑर्डिनेटर कुणाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार स्टार्टअप पॉलिसी छात्रों और युवा उद्यमियों को अपनी प्रतिभा और नवाचार दिखाने का अवसर देती हैं.

मौके पर कार्यक्रम समन्वयक चौधरी साकेत कुमार, डॉ आलोक कुमार, डॉ नवीन कुमार, डॉ महेश कुमार, गीतांजलि, राज, सौरभ, सुजीत कुमार, ऋषि कुमार, सत्येन्द्र कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

You may also like to read…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top