BCA Randhir Verma अंडर-19 वनडे ट्रॉफी : जमुई ने समस्तीपुर को 156 रनों से हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश

Advertisements

Patna 19 May : बिहार क्रिकेट संघ (BCA) द्वारा आयोजित Randhir Verma अंडर-19 वनडे ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे क्वार्टर फाइनल में जमुई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए समस्तीपुर को 156 रनों के बड़े अंतर से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। यह मुकाबला पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेला गया।

Randhir Verma अंडर-19 वनडे ट्रॉफी

पहले बल्लेबाजी करते हुए जमुई की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 264 रन बनाए। टीम के लिए नीशू निष्कर्ष यादव ने शानदार शतक जमाया। उन्होंने 148 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 109 रन बनाए। वहीं, मोहम्मद शमशाद तौफ़ीक ने 73 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 74 रन और हिमांशु नंद कुमार ने 30 गेंदों पर तेज़ 30 रन की उपयोगी पारी खेली।

Randhir Verma अंडर-19 वनडे ट्रॉफी

समस्तीपुर की ओर से कप्तान अभिनव कुमार ने प्रभावी गेंदबाज़ी करते हुए 10 ओवर में 2 मेडन सहित 38 रन देकर 2 विकेट लिए। मनीष गुलाब कुमार और शाश्वत वत्स ने भी 2-2 विकेट चटकाए, जबकि विक्रांत राजू कुमार को 1 विकेट मिला।

Randhir Verma अंडर-19 वनडे ट्रॉफी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी समस्तीपुर की टीम की शुरुआत लड़खड़ाई और पूरी टीम महज 21.4 ओवर में 108 रन पर ढेर हो गई। बल्लेबाजी में कप्तान अभिनव कुमार ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। उनके अलावा शाश्वत वत्स ने 20 और आदित्य विनय कुमार ने 17 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाज़ नाकाम रहे।

जमुई के गेंदबाज़ों ने सटीक लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाज़ी की। कप्तान अमन कुमार सिंह ने 2 विकेट, अरमान अभय कुमार ने 2 विकेट, आर्यन विनोद राज ने 2 विकेट और हिमांशु नंद कुमार ने सबसे प्रभावी गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट झटके।

जमुई की इस धमाकेदार जीत के साथ वह Randhir Verma U19 सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली दूसरी टीम बन गई है।

You may also like to read….

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top