Muzaffarpur 29 May : Muzaffarpur District Athletics मुजफ्फरपुर जिला एथलेटिक्स संघ की ओर से आगामी 91वीं बिहार वार्षिक एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए जिला टीम के चयन हेतु 1 जून 2025 को चयन परीक्षण आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी संघ के जिला अध्यक्ष श्री राम प्रमोद राम ने दी।
Muzaffarpur District Athletics
चयन परीक्षण लंगट सिंह कॉलेज मैदान में प्रातः 7 बजे से प्रारंभ होगा। इस दौरान प्रतिभागियों को विभिन्न ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धाओं में भाग लेना होगा, जिनके प्रदर्शन के आधार पर जिला टीम का चयन किया जाएगा।

संघ के सचिव ने बताया कि सभी इच्छुक प्रतिभागियों से समय पर पहुंचने का अनुरोध किया गया है ताकि चयन प्रक्रिया सुचारु रूप से पूरी की जा सके। यह परीक्षण मुजफ्फरपुर जिले के उभरते एथलीटों को राज्यस्तरीय मंच प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।
Muzaffarpur सरैया में होगा फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण https://t.co/mCPeiHTHBX pic.twitter.com/DSNXvle5z6
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) May 26, 2025
चयनित खिलाड़ी बिहार चैंपियनशिप में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। आयोजन समिति ने खिलाड़ियों को उचित खेल सामग्री एवं पहचान पत्र के साथ आने की सलाह दी है।
You may also like to read….