Muzaffarpur 11 July : Football Tournament in Muzaffarpur 11 जुलाई 2025 को खुदीराम बोस मैदान, मुजफ्फरपुर में खेले गए तृतीय शहीद रणधीर वर्मा एवं स्व. कमल किशोर प्रसाद मेमोरियल Football Tournament के पहले सेमीफाइनल में बैरिया क्लब ने गुरु क्लब को 4-1 से हराया। राजा कुमार, मोहम्मद रेहान, आदित्य और बबलू के शानदार गोल।
Football Tournament Muzaffarpur का शुभारम्भ
आज दिनांक 11 जुलाई 2025 को स्थानीय खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान में तृतीय शहीद रणधीर वर्मा एवं स्वर्गीय कमल किशोर प्रसाद मेमोरियल Football Tournament = का प्रथम सेमी फाइनल मैच में बैरिया फुटबॉल क्लब ने गुरु फुटबॉल क्लब को एक के मुकाबले चार गोलों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।




आज दिनांक 11 जुलाई 20 25 को स्थानीय खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान में तृतीय शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा एवं स्वर्गीय कमल किशोर प्रसाद मेमोरियल Football Tournament का पहला सेमीफाइनल मैच बैरिया फुटबॉल क्लब एवं गुरु गुरु फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया आज के मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में मुजफ्फरपुर जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष अश्वनी खत्री, मुख्य संरक्षक पंकज कुमार निदेशक जीडी मदर स्कूल, श्रीमती अलका सिन्हा चित्रांश खेल एवं सांस्कृतिक मंच ने हरनाम सिंह, सिकंदर आजम, सुनील कुमार सिंह कार्यकारी सचिव मुजफ्फरपुर फुटबॉल संघ नित्यानंद प्रसाद, रमेश कुमार गुप्ता ,मोहम्मद कासिम, कन्हाई प्रसाद ,महेंद्र कुमार खेल पदाधिकारी एलएस कॉलेज मुजफ्फरपुर ,असगर हुसैन, संदीप कुमार सिन्हा,उभय रंजन, राजीव कुमार सिन्हा पंकज कुमार सिंह गुड्डू चंद्रशेखर कुमार चंदू जी , राजेंद्र प्रसाद कृष्ण कुमार श्रीवास्तव एवं अन्य की उपस्थिति में दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया



खेल के शुरुआत दोनों ही टीम में काफी तेज खेल का प्रदर्शन किया लेकिन बैरिया फुटबॉल क्लब के जर्सी नंबर 10 राजा कुमार के द्वारा खेल के बारे में मिनट में गोल कर अपनी टीम को एक सुनने से आगे कर दिए इसके तुरंत बाद जर्सी नंबर 12 मोहम्मद रेहान में खेल के 13 में मिनट में ही अपनी टीम के लिए दूसरा गोल किया खेल के 32 में मिनट में गुरु फुटबॉल क्लब के जर्सी नंबर 44 बाबू के द्वारा अपनी टीम के लिए गोल किया गया मध्यांतर तक दोनों ही टीमें संघर्षपूर्ण खेल का प्रदर्शन किया मध्यांतर तक बैरिया फुटबॉल क्लब गुरु फुटबॉल क्लब से एक के मुकाबले दो से आगे थी।


मध्यांतर के पश्चात खेल के 42 मिनट में बैरिया फुटबॉल क्लब के जर्सी नंबर 16 आदित्य ने अपने टीम का तीसरा गोल किया एवं खेल 68 मिनट में जर्सी नंबर 6 बबलू कुमार के द्वारा अपने टीम का चौथा गोल किया गया खेल के समाप्ति पर बैरिया फुटबॉल क्लब ने गुरु फुटबॉल क्लब को एक के मुकाबले चार गोलों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया जो दिनांक 13 जुलाई 2025 को खेला जाएगा।
आज के खेल में बेस्ट ऑफ 22 का पुरस्कार बैरिया फुटबॉल क्लब के जर्सी नंबर 12 मोहम्मद रेहान को दिया गया।

खेल के दौरान आयोजन समिति के द्वारा मुख्य अतिथि श्री अश्वनी खत्री श्री पंकज कुमार श्रीमती अलका सिन्हा श्री महेंद्र कुमार एवं डॉ फिरोजुद्दीन फैज को पुष्प कुछ एवं स्मृति चिन्ह के रूप में मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
पूरे खेल के दौरान फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर के रूप में डॉक्टर शाहरुख फिरोज के द्वारा अपनी सेवा दी गई।
91st Bihar State Athletics Championship 2025 के पहले दिन मुज़फ्फरपुर के खिलाड़ियों का जलवा, तीन पदक किए अपने नाम https://t.co/2HN4kOMfGJ #Biharathletics #Muzaffarpur #athletics pic.twitter.com/CuKNmi4cfb
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) July 10, 2025

श्री विशाल कुमार मुख्य निर्णायक इरशाद मलिक सहायक निर्णायक समीम उल हक सहायक निर्णायक एवं मोहम्मद सलाउद्दीन चतुर्थ निर्णायक के रूप में प्रति नियुक्त थे।
टूर्नामेंट सचिव श्री सुधीर कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि कल दिनांक 12 जुलाई 2025 को दूसरा सेमीफाइनल मैच स्वर्गीय सुरेश अचल सुपर सोकर फुटबॉल क्लब एवं यंग बॉयज फुटबॉल क्लब के बीच संध्या 4:00 बजे से खेला जाएगा।
You may also like to read…