Bihar Disabled Cricket Team Selection Trial for National Disabled Cricket Championship राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप हेतु बिहार टीम चयनित

Advertisements

*राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप हेतु बिहार टीम चयनित*


Muzaffarpur 27 March : मुजफ्फरपुर, आज दिनांक 27 मार्च को बिहार विकलांग खेल कूद संघ एवं अरुणादित्य ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय लंगट सिंह कॉलेज के क्रिकेट मैदान में बिहार राज्य दिव्यांग क्रिकेट टीम का चयन परीक्षण का आयोजन किया गया I

चयन ट्रायल में पूरे  बिहार के 18 जिलों से कुल 87 खिलाड़ियों ने भाग लिया। मुख्य चयनकर्ता की भूमिका में संजय कुमार वर्मा – प्रशिक्षक भारती क्रिकेट क्लब, राहुल कुमार- पूर्व खिलाड़ी एवं अरुणादित्य ट्रस्ट के सचिव सह समन्वयक बिहार विकलांग क्रिकेट संघ कुमार आदित्य मौजूद रहे।

चयनित टीम इस प्रकार है – अमित गौरव, अभय कुमार, नीरज कुमार, संजीव (सभी मुजफ्फरपुर) आसित कुमार सिंह, रंजीत कुमार (मुंगेर), अमित कुमार सिंह (छपरा), राजेश कुमार, ब्रजमोहन (वैशाली), सुमित कुमार झा (बेगुसराय), कुणाल (बाढ) सूरज, अमित (पटना)मंजीत (अरवल) ,मोहन (खगङिया) ,सुवलेश (सहरसा),बिट्टू (समस्तीपुर).

Selector Aditya with Pradeep Kumar the senior most player of Bihar Team
Adv Banner

सभी चयनित खिलाड़ियों को पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक संजीव कुमार, पैरा गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कमाल किशोर, गुंजन रानी, जिला PWD संघ के अध्यक्ष सुमित कुमार ने शुभकामनाएं दीं। ट्रस्ट के सचिव कुमार आदित्य ने बताया कि चयनित टीम 15 एवं 16 अप्रैल 2022 को सुल्तानपुर, भागलपुर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता- अजगैवीनाथ कप 2022 में हिस्सा लेगी I

#disabledcricket #BiharTeam #Muzaffarpur

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top