Mumbai 19 November : हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस तबस्सुम का निधन हो गया है. तबस्सुम 78 साल की उम्र थीं. बताया जा रहा है उन्होंने शुक्रवार शाम को दुनिया को अलविदा कह दिया. खबरों की मानें तो, तबस्सुम को कार्डियक अरेस्ट हुआ था, जिसकी वजह से उन्होंने दम तोड़ दिया.

साल 1947 में तबस्सुम ने बेबी तबस्सुम के नाम से अपने करियर की शुरुआत की थी. वो फेमस चाइल्ड आर्टिस्ट हुआ करती थीं. अप्रैल 2021 में भी तबस्सुम गोविल के निधन की अफवाहें सामने आई थीं. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया था कि ये खबर झूठी हैं.
अमेरिका में एयर इंडिया पर लगा भारी जुर्माना – GoltooNews https://t.co/LQPFonsWjb #airindia
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) November 15, 2022
साडी जानकारियां उनके पुत्र होशंग गोविल ने दी.उनका निधन शुक्रवार १८ नवंबर को हुआ/रात ८.४० और ८.४२ पर दो दिल का दौरा पड़ा.मशहूर अभिनेत्री तबस्सुम ने बाल कलाकार और दूरदर्शन के ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’ के मेजबान के रूप में प्रसिद्धि पाई थी.
#tabassum #bollywood