Muzaffarpur 30 September : मुजफ्फरपुर आशुतोष शाही हत्याकांड में कासिम हसन उर्फ़ डॉलर की जमानत रद्द .किसी भी समय हो सकती है गिरफ़्तारी.
मुजफ्फरपुर के आशुतोष शाही हत्याकांड आरोपी बनाये गए कासिम हसन उर्फ़ डॉलर की जमानत रद्द. कोर्ट ने रद्द किया जमानत वकील कासिम हसन उर्फ़ डॉलर का.

Ashutosh Shahi Murder Case
आपको बता दें मुजफ्फरपुर के प्रॉपर्टी डीलर/व्यवसाई आशुतोष शाही की हत्या शूटरों द्वारा कासिम हसन (डालर) के आवास पर 21 जुलाई की रात लगभग 9 बजे कर दी गई थी. आशुतोष शाही डालर के घर पर मिलने गए थे और इस वारदात को अंजाम दिया गया था. इस वारदात में आशुतोष शाही के साथ साथ दो निजी सुरक्षा कर्मी भी मारे गए थे.

मृतक आशुतोष शाही की पत्नी की ओर से छह लोग लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. इनमें गैंगस्टर मंटू शर्मा, शूटर गोविंद, ओंकार, प्रॉपर्टी डीलर विक्कू शुक्ला, पूर्व पार्षद शेरू अहम और अधिवक्ता कासिम हुसैन उर्फ डॉलर शामिल है.
#muzaffarpur #crimenews #crime

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।