Muzaffarpur 11 September : B.R.A. Bihar University वनस्पति विज्ञान विभाग में “कंप्यूटर एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी” कोर्स का उद्घाटन कंप्यूटर विशेषज्ञ डॉ के. के. साहू ने किया।
B.R.A. Bihar University वनस्पति विज्ञान विभाग

इस अवसर पर वैल्यू एडेड कोर्स के तहत संचालित इस कोर्स के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी वर्तमान समय की जरूरत हो गई है। कंप्यूटर की बेसिक जानकारी हर छात्र-छात्राओं को होनी चाहिए। सूचना प्रौद्योगिकी के बारे में उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्रों का यह एक समूह है, जो कंप्यूटर सिस्टम, सॉफ्टवेयर, प्रोग्रामिंग और डेटा प्रसंस्करण और भंडारण को शामिल करता है। इस क्षेत्र में छात्रों की दक्षता उनके वैज्ञानिक ज्ञान को आगे बढ़ने का काम करेगा।

विभागाध्यक्ष डॉ रंजना कुमारी ने छात्रों के लिए इस कोर्स के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि लगातार इस कोर्स का अध्ययन विद्यार्थियों के लिए उपयोगी होगा।
इस अवसर पर पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो खतीब हमीदी ने भी अपने विचार रखे और कंप्यूटर की महत्ता पर प्रकाश डाला।
LS College डॉ. विजया कुमार को 'शिक्षारत्न' पुरस्कार https://t.co/jzvVjMqTOD pic.twitter.com/UDv3hhIKBR
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) September 10, 2024
कोर्स समन्वयक डॉ नीति किरण ने अतिथियों का स्वागत किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ रितिका ने किया।
मौके पर डॉ नीलम कुमारी, डॉ पूनम कुमारी, डॉ गौरव पांडे एवं डॉ दीपक कुमार उपस्थित थे।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।