B.R.A. Bihar University “कंप्यूटर एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी कोर्स का उद्घाटन”

Bihar University
Advertisements

Muzaffarpur 11 September : B.R.A. Bihar University वनस्पति विज्ञान विभाग में “कंप्यूटर एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी” कोर्स का उद्घाटन कंप्यूटर विशेषज्ञ डॉ के. के. साहू ने किया।

B.R.A. Bihar University वनस्पति विज्ञान विभाग

B.R.A. Bihar University "कंप्यूटर एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी कोर्स का उद्घाटन"
B.R.A. Bihar University “कंप्यूटर एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी कोर्स का उद्घाटन”

इस अवसर पर वैल्यू एडेड कोर्स के तहत संचालित इस कोर्स के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी वर्तमान समय की जरूरत हो गई है। कंप्यूटर की बेसिक जानकारी हर छात्र-छात्राओं को होनी चाहिए। सूचना प्रौद्योगिकी के बारे में उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्रों का यह एक समूह है, जो कंप्यूटर सिस्टम, सॉफ्टवेयर, प्रोग्रामिंग और डेटा प्रसंस्करण और भंडारण को शामिल करता है। इस क्षेत्र में छात्रों की दक्षता उनके वैज्ञानिक ज्ञान को आगे बढ़ने का काम करेगा।

B.R.A. Bihar University "कंप्यूटर एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी कोर्स का उद्घाटन"
B.R.A. Bihar University “कंप्यूटर एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी कोर्स का उद्घाटन”

विभागाध्यक्ष डॉ रंजना कुमारी ने छात्रों के लिए इस कोर्स के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि लगातार इस कोर्स का अध्ययन विद्यार्थियों के लिए उपयोगी होगा।
इस अवसर पर पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो खतीब हमीदी ने भी अपने विचार रखे और कंप्यूटर की महत्ता पर प्रकाश डाला।


कोर्स समन्वयक डॉ नीति किरण ने अतिथियों का स्वागत किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ रितिका ने किया।
मौके पर डॉ नीलम कुमारी, डॉ पूनम कुमारी, डॉ गौरव पांडे एवं डॉ दीपक कुमार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *