Muzaffarpur 11 October : आज दिनांक 11 अक्टूबर 2023 को पूर्वाहन 11:00 बजे Bihar University Inter College Kabaddi बी.आर.अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय कबड्डी पुरुष प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य सह अध्यक्ष आयोजन समिति प्रो ओमप्रकाश राय द्वारा नारियल फोड़कर किया गया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य प्रो राय ने सभी उपस्थित खिलाड़ियों को खेल की गरिमा एवं खेल भावना को ध्यान में रखकर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने-अपने महाविद्यालय, राज्य एवं राष्ट्र का नाम ऊंचा करने को कहा।
प्रो राय ने कहा एशियन गेम्स के 72 वषों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत ने पदकों का सैकड़ा लगाया है जिससे देश भर में खुशी का माहौल है। खेलो इंडिया जैसे अभियानों से देश में खेलो को बहुत बढ़ावा मिला है तथा खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने में मदद मिली है जिसके सार्थक परिणाम मिलने शुरू हो गए हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल के साथ ही पढ़ाई पर भी ध्यान देने की अपील की।

Bihar University Inter College Kabaddi
आज के प्रथम मैच में एन एन कॉलेज सिंघाड़ा बनाम आरडीएस कॉलेज मुजफ्फरपुर के बीच हुआ। आरडीएस कॉलेज मुजफ्फरपुर ने 45 -37 अंको से विजेता रही और और अगले राउंड में प्रवेश किया। इस मैच में बेस्ट रेडर विशाल कुमार तथा बेस्ट कैचर कैचर प्रीतम कुमार एलएन कॉलेज भगवानपुर को दिया गया।
LS College के संस्थापक बाबू लंगट सिंह की जन्म जयंती https://t.co/nzAFr8o8OM #muzaffarpur #goltoo
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 10, 2023
दूसरे मैच एम एस कॉलेज मोतीहारी बनाम एल एन कॉलेज भगवानपुर के बीच हुआ। एल एन कॉलेज भगवानपुर 61-36 अंको की बढ़ोतरी कर विजेता रही। इस मैच में बेस्ट रेडर एल एन कॉलेज भगवानपुर के खिलाड़ी श्याम बाबू कुमार तथा बेस्ट कैचर एम एस कॉलेज मोतिहारी के खिलाड़ी नीतीश कुमार को ऐवार्ड दिया गया।

आज का सेमीफाइनल मैच आरडीएस कॉलेज मुजफ्फरपुर बनाम एलएन कॉलेज भगवानपुर के बीच संपन्न हुआ। आरडीएस कॉलेज मुजफ्फरपुर ने 71-30 अंको की बढ़ोतरी कर विजेता रही और फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच के बेस्ट रीडर अवार्ड रोहित राज तथा बेस्ट कैचर अवार्ड एलएन कॉलेज भगवानपुर के मनीष कुमार को दिया गया।
कल का प्रथम मैच आर एन कॉलेज हाजीपुर और टीपी वर्मा कॉलेज नरकटियागंज के बीच पूर्वाहन 9:30 बजे होगी तथा दूसरा मैच एलएस कॉलेज मुजफ्फरपुर बनाम बनाम तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के बीच पूर्वाहन 11:00 बजे से होगी। तथा सेमीफाइनल मैच इन दोनों माचो के विजेता टीमों के बीच होगी।
इस आशय की जानकारी क्रीडा निदेशक सह आयोजन सचिव महेंद्र प्रसाद ने दिया। इस अवसर पर क्रीड़ा अध्यक्ष प्रो सुरेंद्र राय, उपाध्यक्ष डॉ एस एन अब्बास कैफी, मो इम्तियाज, डॉ नवीन कुमार, अवध नरेश सिंह, राजन कुमार, मिथिलेश कुमार मणि, मनोरंजन प्रसाद, अमित कुमार सिंह, केशव कुमार आदि उपस्थित थे।
#kabaddi #Muzaffarpur