B.R.A. Bihar University में अक्षय कुमार को इतिहास विषय पर पीएचडी की उपाधि

B.R.A. Bihar University में अक्षय कुमार को पीएचडी की उपाधि B.R.A. Bihar University में अक्षय कुमार को पीएचडी की उपाधि
Advertisements

Muzaffarpur 15 September : B.R.A. Bihar University इतिहास विभाग में शोध छात्र अक्षय कुमार का पीएचडी मौखिकी कुलपति डॉ दिनेश चंद्र राय की उपस्थिति में संपन्न हुआ। “राष्ट्रीय चेतना एवं संघर्ष के विकास में बिहार की पत्रकारिता का योगदान (1885-1947)” विषय पर सफल प्रस्तुति के बाद उन्हें पीएचडी डिग्री प्रदान की गई।

B.R.A. Bihar University में अक्षय कुमार को पीएचडी की उपाधि

बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय इतिहास विभाग के तत्वावधान में शोध छात्र अक्षय कुमार का पीएचडी मौखिकी कुलपति डॉ दिनेश चंद्र राय के समक्ष विश्वविद्यालय अतिथिशाला में संपन्न हुआ।

B.R.A. Bihar University में अक्षय कुमार को पीएचडी की उपाधि

आरडीएस कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ मो. निजामुद्दीन रजवी ने शोध निदेशक के रूप में अपने शोध छात्र अक्षय कुमार को “राष्ट्रीय चेतना एवं संघर्ष के विकास में बिहार की पत्रकारिता का योगदान (1885-1947) विषय पर अपनी देखरेख में शोध तैयार कराया। इस विषय पर शोध छात्र ने अपना पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन काफी अच्छे तरीके से किया।

Bihar University

वाहय परीक्षक के रूप में राजेंद्र कॉलेज के प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष प्रो विद्यानंद भारती मौजूद रहे। उन्होंने शोध छात्रा से कई सवाल पूछे। कुलपति ने भी शोध विषय के अंतर्गत कई प्रश्न किया जिसका सटीक जवाब शोध छात्र ने दिया। इसके बाद कुलपति की सहमति से शोध छात्र अक्षय कुमार को पीएचडी डिग्री प्रदान की गई।

मौके पर विश्वविद्यालय इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ रेणु कुमारी, प्रो कहकशां, प्रो पंकज कुमार राय, डॉ गौतम चंद्रा, डॉ अर्चना, डॉ अंशु, सीनेटर डॉ संजय कुमार सुमन, डॉ ललित किशोर, डॉ मनीष कुमार शर्मा एवं कई शोध छात्र मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *