Muzaffarpur 15 September : B.R.A. Bihar University इतिहास विभाग में शोध छात्र अक्षय कुमार का पीएचडी मौखिकी कुलपति डॉ दिनेश चंद्र राय की उपस्थिति में संपन्न हुआ। “राष्ट्रीय चेतना एवं संघर्ष के विकास में बिहार की पत्रकारिता का योगदान (1885-1947)” विषय पर सफल प्रस्तुति के बाद उन्हें पीएचडी डिग्री प्रदान की गई।
B.R.A. Bihar University में अक्षय कुमार को पीएचडी की उपाधि
बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय इतिहास विभाग के तत्वावधान में शोध छात्र अक्षय कुमार का पीएचडी मौखिकी कुलपति डॉ दिनेश चंद्र राय के समक्ष विश्वविद्यालय अतिथिशाला में संपन्न हुआ।

आरडीएस कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ मो. निजामुद्दीन रजवी ने शोध निदेशक के रूप में अपने शोध छात्र अक्षय कुमार को “राष्ट्रीय चेतना एवं संघर्ष के विकास में बिहार की पत्रकारिता का योगदान (1885-1947) विषय पर अपनी देखरेख में शोध तैयार कराया। इस विषय पर शोध छात्र ने अपना पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन काफी अच्छे तरीके से किया।

वाहय परीक्षक के रूप में राजेंद्र कॉलेज के प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष प्रो विद्यानंद भारती मौजूद रहे। उन्होंने शोध छात्रा से कई सवाल पूछे। कुलपति ने भी शोध विषय के अंतर्गत कई प्रश्न किया जिसका सटीक जवाब शोध छात्र ने दिया। इसके बाद कुलपति की सहमति से शोध छात्र अक्षय कुमार को पीएचडी डिग्री प्रदान की गई।
हिंदी दिवस पर नीतीश्वर महाविद्यालय में सेमिनार व भाषण प्रतियोगिता का सफल आयोजन https://t.co/iTkCG75RxM #muzaffarpur #HindiDiwas @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/0v4dLI0uy5
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) September 14, 2025
मौके पर विश्वविद्यालय इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ रेणु कुमारी, प्रो कहकशां, प्रो पंकज कुमार राय, डॉ गौतम चंद्रा, डॉ अर्चना, डॉ अंशु, सीनेटर डॉ संजय कुमार सुमन, डॉ ललित किशोर, डॉ मनीष कुमार शर्मा एवं कई शोध छात्र मौजूद थे।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।