Advertisements
Baba Saheb Bhimrao Ambedkar Jayanti मुजफ्फरपुर समाहरणालय परिसर स्थित अम्बेडकर पार्क में उनके आदमकद प्रतीमा पर माल्यार्पण किया गया।
Muzaffarpur 14 April : Ambedkar Jayanti बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर मुजफ्फरपुर समाहरणालय परिसर स्थित अम्बेडकर पार्क में उनके आदमकद प्रतीमा पर माल्यार्पण किया गया।डीएम प्रणव कुमार एसएसपी राकेश कुमार तथा एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश सहित गणमान्य व्यक्ति ने माल्यार्पण एवम श्रद्धा सुमन अर्पित किया।उन्होंने बताया कि आज का दिन उनके आदर्श को याद करने और उनका क्रियान्वयन करने का है।उनके सामाजिक समरसता और सद्भाव, सौहार्द की विचार आज भी प्रासंगिक है। समाहरणालय सभा कक्ष में उनके विचारों पर चर्चा – परिचर्चा भी की गई।

Bihar State U17 Wrestling में मुजफ्फरपुर के सालीफ आयुष और आर्यन ने जीते पदक – GoltooNews https://t.co/xhg6PZ7kS3 #wrestling
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) April 13, 2023
#ambedkarjayanti #Muzaffarpur #news