Patna 2 October : Bihar Caste Based Census Report बिहार में जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट आई सामने बिहार की जनसंख्या 13 करोड़ पार हो गई है। अब बिहार की आबादी 13 करोड़ से ज्यादा है।
Bihar Caste Based Census Report
इनमें हिंदू समुदाय की आबादी 81.9%, मुस्लिम की आबादी 17.7%, ईसाई 0.05%, सिख- 0.01%, बौद्ध 0.08%, जैन 0.0096% और अन्य धर्म के लोगों की आबादी 0.12% है। 13 करोड़ से ज्यादा की आबादी में 10.07 करोड़ हिंदू और मुस्लिम की आबादी 2.31 करोड़ है।

Muzaffarpur में गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती https://t.co/sEglAjB1an
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 2, 2023
जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में सामान्य वर्ग की कुल आबादी 15.52 है। अनुसूचित जाति की कुल जनसंख्या 19.56 है। अनुसूचित जनजाति की कुल संख्या 1.68% है। पिछड़ा वर्ग 27.12% है। अत्यंत पिछड़ा वर्ग 36. 01 है। कोइरी- 4.2 कुर्मी- 2.8 कायस्थ- .60 मोची, चमार, रविदास- 5.2 ब्राह्मण- 3.65 भूमिहार- 2.86 मुसहर- 3.08 राजपूत- 3.45 बनिया- 2.31 मल्लाह- 2.60 यादव- 14.26 है।
Bihar Caste Based Census Report जातियों के आधार पर संख्या
कुर्मी : 2.87 प्रतिशत
कुशवाहा : 4.27 प्रतिशत
ब्राह्मण : 3.67 प्रतिशत
धानुक : 2.13 प्रतिशत
भूमिहार : 2.89 प्रतिशत
राजपूत : 3.45 प्रतिशत
सुनार : 0.68 प्रतिशत
कुम्हार : 1.04 प्रतिशत
मुसहर : 3.08 प्रतिशत
बढ़ई : 1.45 प्रतिशत
कायस्थ : 0.60 प्रतिशत
यादव : 14.26 प्रतिशत
नाई : 1.59 प्रतिशत
बिंद : 0.98 प्रतिशत
बंजारा : 0.0064 प्रतिशत
बनिया : 2.31 प्रतिशत
बरई तमोली (चौरसिया) : 0.47 प्रतिशत
बागदी : 0.0023 प्रतिशत
बारी : 0.04 प्रतिशत
बिंझिया : 0.0003 प्रतिशत
बीरहोर : 0.0003 प्रतिशत
बेगा : 0.0008 प्रतिशत
बेदिया : 0.002 प्रतिशत
बेलदार : 0.36 प्रतिशत
बौरी : 0.0025 प्रतिशत
बंतार : 0.14 प्रतिशत
भठियारा (मुस्लिम) : 0.02 प्रतिशत
भांट, भट, ब्रह्मभट, राजभट (हिंदू) : 0.09 प्रतिशत
भाट (मुस्लिम) : 0.068 प्रतिशत
भार – 0.005 प्रतिशत
भास्कर : 0
भुइंया : 0.89 प्रतिशत
भुइयार : 0.0019 प्रतिशत
भोगता : 0.01 प्रतिशत
मंझवार : 0.0021 प्रतिशत
मडरिया (मुस्लिम) : 0.06 प्रतिशत
मदार : 0.0006 प्रतिशत
मदारी (मुस्लिम) : 0.0089 प्रतिशत
मल्लाह : 2.60 प्रतिशत
मलार : 0.0020 प्रतिशत
मलिक (मुस्लिम) : 0.085 प्रतिशत
मार्कंडेय : 0.067 प्रतिशत
मालपहरिया, कुमार भाग पहारिया : 0.036 प्रतिशत
माहली : 0.005 प्रतिशत
माली : 0.26 प्रतिशत
मांगर : 0.0009 प्रतिशत
नवेसुध : 0.0015 प्रतिशत
भूमिज : 0.0012 प्रतिशत
बहेलिया : 0.0061 प्रतिशत
रस्तोगी : 0.0065 प्रतिशत
केवानी : 0.0009 प्रतिशत
छीपी : 0.0007 प्रतिशत
जट (हिंदू) : 0.006 प्रतिशत
जट (मुस्लिम) : 0.03 प्रतिशत
जदुपतिया : 0.0001 प्रतिशत
जागा : 0.0034 प्रतिशत
जोगी : 0.013 प्रतिशत
टिकुलहार : 0.011 प्रतिशत
ठकुराई (मुस्लिम) : 0.112 प्रतिशत
डफाली (मुस्लिम) : 0.056 प्रतिशत
डोम, धनगढ़, बांसफोड़, धारीकर, धरकर, डोंगरा : 0.20 प्रतिशत
ढेकारु : 0.301 प्रतिशत
तमारिया : 0.0014 प्रतिशत
तीली : 0.013 प्रतिशत
तियर : 0.18 प्रतिशत
तुरहा : 0.35 प्रतिशत
तुरी : 0.05 प्रतिशत
तेली : 2.81 प्रतिशत
थारू : 0.14 प्रतिशत
अघोरी : 0.0069 प्रतिशत
अधरखी : 0.0236 प्रतिशत
अबदल : 0.0087 प्रतिशत
अमात : 0.2182 प्रतिशत
अवध बनिया : 0.0319 प्रतिशत
असुर, अगरिया : 0.0059 प्रतिशत
इदरिशी दर्जी (मुस्लिम) : 0.2522 प्रतिशत
इटफोरस, इटाफोरस, गदहेडी, इटपच इब्राहिम (मुस्लिम) : 0.0072 प्रतिशत
इसाई धर्मावलंबी (हरिजन) : 0.0074 प्रतिशत
इसाई धर्मावलंबी (अन्य पिछड़ी जाति) : 0.0088 प्रतिशत
उरांव, धांगड़ : 0.1532 प्रतिशत
कपरिया : 0.0033 प्रतिशत
नोनिया : 1.9112 प्रतिशत
पटवा : 0.0314 प्रतिशत
पठान : 0.7548 प्रतिशत
पमरिया (मुस्लिम) : 0.0496 प्रतिशत
परथा : 0.0003 प्रतिशत
परहया : 0.0009 प्रतिशत
पहिरा : 0.0002 प्रतिशत
प्रजापति : 1.4033 प्रतिशत
प्रधान : 0.0014 प्रतिशत
पान, सवासी, पानर : 1.7046 प्रतिशत
#Biharcensus #Bihar #Casteinbihar #news