कलिंगा यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर में होने वाले ईस्ट ज़ोन यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बिहार विश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है. बिहार विश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम में अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता (पुरुषों) के लिए 17 सदस्य विश्वविद्यालय टीम का गठन किया गया है. विश्वविद्यालय टीम के चयन के लिए शिविर लगाई गई थी. आयोजन सचिव महेंद्र प्रसाद ने बताया कि चयनित खिलाड़ी कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी भुवनेश्वर में आयोजित ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे.


Buxar ने Muzaffarpur को हराकर Bihar Inter School U14 Football Tournament पर कब्ज़ा किया – GoltooNews https://t.co/MG1ZPMNGxO #football #Muzaffarpur pic.twitter.com/bUENAZQFxw
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) March 8, 2022
चुने गए खिलाड़ी हैं प्रियांशु कुमार,कुणाल किशोर, शशी भूषण कुमार, ठाकुर देवाशीष,अमन राज, आयुष कुमार, महावीर कुमार, सभी एलएस कॉलेज के हैं. उत्सव, आशीष, ओशो राज, साहिल सिन्हा, प्रियांशु, शुभम कुमार, निखिल कुमार सिंह, देवांग मिश्रा, सभी राम दयालु सिंह महाविद्यालय मुजफ्फरपुर के हैं, रणधीर कुमार ललित नारायण मिश्रा मैनेजमेंट कॉलेज के हैं. सौरभ कुमार टीसीपीआई झपहां के है. नीतीश कुमार समता कॉलेज जंदाहा के है.
क्रीड़ा सचिव अजीत कुमार ने चयन शिविर में बताया विश्विद्यालय की प्रमुख कॉलेज ही क्रिकेट टूर्नामेंट में या क्रिकेट के खेल में हिस्सा ले पाते हैं इसलिए कुछ कॉलेजों के नाम ही इसमें है. कुछ कॉलेजों के खिलाड़ी ही क्रिकेट के खेल में ज्यादा हिस्सा लेते हैं. इसलिए एलएस कॉलेज और रामदयालु सिंह कॉलेज के खिलाड़ी ज्यादा हैं.आधारभूत संरचना की कमी की वजह से सभी कॉलेजों में इस खेल की प्रतियोगिताएं नहीं होती हैं.
#Biharuniversity #Muzaffarpurnews #KIIT