Muzaffarpur 13 November : खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, और मुजफ्फरपुर प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय सिकंदरपुर स्टेडियम में आयोजित Bihar School Hockey राज्यस्तरीय विद्यालय हॉकी बालक अंडर-14, अंडर-17, और अंडर-19 प्रतियोगिताओं का आयोजन 13 से 15 नवंबर तक आयोजित हो रहा है।
Bihar School Hockey : Muzaffarpur एकलव्या बनी विजेता
प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर-19 बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में मुजफ्फरपुर की एकलव्य टीम ने पटना की टीम को 4-0 से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
फाइनल मुकाबले में एकलव्य की ओर से आकाश यादव, सोनू अंसारी, नंदलाल साह, और अतीत कुमार ने एक-एक गोल किया, जिससे टीम ने विजयी बढ़त बनाई। इससे पहले सेमीफाइनल में, मुजफ्फरपुर एकलव्य ने वैशाली को 2-0 से और पटना ने बक्सर को 3-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
अंडर-17 वर्ग में, भोजपुर की टीम ने सिवान को 2-0 से हराया, जबकि मुजफ्फरपुर एकलव्य ने कैमूर को 4-0 से और भोजपुर को 3-0 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। इसी तरह, अंडर-14 के मुकाबलों में मुजफ्फरपुर एकलव्य ने पूर्णिया को 4-3 से और वैशाली ने कैमूर को 2-0 से हराकर अगले चक्र में जगह बनाई।
LS College में सिंथेटिक ट्रैक निर्माण: Khelo India योजना https://t.co/OeNq82XyML #Muzaffarpur @LS_College pic.twitter.com/VrACSuNOt1
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) November 13, 2024
अंडर-19 के विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को जिला खेल पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मंच का संचालन शारीरिक शिक्षक करुणेश कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में हॉकी के एनआईएस कोच मनोज कुमार सिंह, रामकुमार राय शर्मा, अमरेश कुमार, लालाबाबू सिंह, मंजीत कुमार और प्रवीण वर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
मुजफ्फरपुर की इस शानदार जीत ने जिले में खेल के प्रति नई ऊर्जा का संचार किया है और खिलाड़ियों के उत्साह को नई ऊंचाई दी है।