Bihar School Wrestling मुजफ्फरपुर को कुश्ती में मिले 6 पदक

Advertisements

Muazffarpur 9 November : 7 से 9 नवंबर को छपरा में कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता Bihar School Wrestling में मुजफ्फरपुर के पहलवानों ने 2 स्वर्ण 3 रजत एवं 1 कांस्य पदक सहित कुल 6 पदक प्राप्त किया।

Bihar School Wrestling मुजफ्फरपुर को 6 पदक

अंडर 17 110 किलोग्राम भार वर्ग में ग्रीको रोमन स्पर्धा में आयुष मनस्वी को स्वर्ण, अंडर-19 97 किलोग्राम भार वर्ग में फ्री स्टाइल मुकाबले में सलीफ इस्लाम को स्वर्ण, ग्रीको रोमन के 47 किलोग्राम भार वर्ग में शिवम कुमार को रजत, 55 किलोग्राम भार वर्ग में बिट्टू कुमार को रजत, 80 किलोग्राम भार वर्ग में देवाशीष को रजत एवम 63 किलोग्राम भार वर्ग में अमित कुमार को कांस्य पदक प्राप्त हुआ।

Bihar School Wrestling
Bihar School Wrestling मुजफ्फरपुर को कुश्ती में मिले 6 पदक

मुजफ्फरपुर कुश्ती संघ के सचिव दिलमोहन झा ने बताया की पहलवानों का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा एवम जिला प्रशासन के सहयोग से नियमित अभ्यास का साधन मिलने के कारण जिला को 6 पदक प्राप्त हुआ है। उपलब्धि पर जिला खेल पदाधिकारी मिथिलेश कुमार संघ के अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह,संघ के उपाध्यक्ष लाल बाबू सिंह, कुमार आदित्य, अविनाश कुमार, कोषाध्यक्ष प्रवीण वर्मा, कोच रंजीत शाह ने बधाई दी।

#wrestling #Muzaffarpur #news

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top