Muzaffarpur 7 May : Bihar U15 Wrestling Championship बेगुसराय के बीहट में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर 15 कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने वाली मुजफ्फरपुर कुश्ती टीम के गठन हेतु सलेक्शन ट्रायल 10 मई को दोपहर 2 बजे स्थानीय सिकंदरपुर स्थित इंडोर स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। मुजफ्फरपुर कुश्ती संघ के सचिव दिलमोहन झा ने बताया की ट्रायल में 15 साल से कम के खिलाड़ी भाग ले सकते है। ट्रायल में बालक एवम बालिका खिलाड़ी भाग लेंगे।
Khelo India Swimming Competition मुजफ्फरपुर की निधि ने जीता पदक – GoltooNews https://t.co/wzXLfj6Cu4 #Muzaffarpur #goltoo
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) May 7, 2023
संघ के अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया की ट्रायल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए होगा जो मुजफ्फरपुर का प्रतिनिधित्व करेगी। चयन समिति में संघ के उपाध्यक्ष लालबाबू सिंह, कोषाध्यक्ष प्रवीण वर्मा, संयुक्त सचिव अविनाश कुमार, प्रवीण कुमार, कोच रंजीत कुमार साह शारीरिक शिक्षक रागनी ठाकुर है।
#wrestling #Muzaffarpur #Biharwrestling