Muzaffarpur 10 November : एलएस कॉलेज शिक्षक संघ का निर्विरोध गठन हुआ जिसमे प्रो जयकांत सिंह अध्यक्ष एवं प्रो सुनील कुमार मिश्रा महासचिव बने।

संयुक्त सचिव के रूप में डॉ अरविंद कुमार एवं डॉ जफर अहमद सुल्तान चयनित किए गए। कोषाध्यक्ष के रूप में प्रो सुरेंद्र राय चुने गए।

लंगट सिंह कॉलेज और प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला – GoltooNews https://t.co/KIrzKtQrf8 #muzaffarpur #lscollege
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) November 9, 2022
एग्जीक्यूटिव मेंबर के रूप में डॉ गोपाल जी, डॉ एन एन मिश्रा, डॉ पीसीएस वर्मा, डॉ राजीव कुमार, डॉ पंकज कुमार, डॉ एस आर चतुर्वेदी, डॉ जरीना रहमान, डॉ त्रिपदा भारती, डॉ दिलीप कुमार यादव एवं डॉ अर्चना ठाकुर चयनित किए गए।
Bihar University News कुलपति व कुलसचिव की निरंकुशता के खिलाफ बूटा शिक्षक-संघ प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपेगा – GoltooNews https://t.co/cDkqJeSk4E #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) November 9, 2022
शिक्षक संघ के गठन होने पर निर्विरोध चयनित पदाधिकारियों को प्राचार्य डॉ ओपी राय, डॉ टीके डे, अतिथि प्राध्यापक संघ के अध्यक्ष डॉ ललित किशोर,डॉ कुमार बलवंत, डॉ गुंजन कुमार, डॉ नवीन कुमार, डॉ इम्तियाज, डॉ नीरज, डॉ मयंक, कॉलेज कर्मचारी संघ आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।
#lscollege #universitynews #Muzaffarpur