Patna 29 November : जमुई- बिहार के जमुई जिले से एक अजीबोगरीब और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक की 6 बीवियां हैं और ये सभी अलग-अलग राज्यों की रहने वाली है। युवक ने बंगाल, दिल्ली, झारखंड में कुल 6 शादियां की हैं। युवक की दूसरी पत्नी की मां ने उसकी 6 शादियों की पोल खोल दी है। उन्होंने बताया है कि शख्स ने कुल 6 शादियां की है और सभी से बच्चे भी हैं। दूसरी पत्नी के भाई ने युवक को पहली पत्नी के साथ जमुई रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिया। आरोपी शख्स कोलकाता जा रहा था। साले ने जीजा को पकड़कर थाने ले आया। इसके बाद युवक की पहली पत्नी ने कहा है कि मेरे पति की खुशी में ही मेरी खुशी है।
Ruturaj Gaekwad ने बनाया इतिहास, ठोके 7 बॉल में 7 छक्के दोहरा शतक भी – GoltooNews https://t.co/9nI6eMdyay #RuturajGaikwad
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) November 28, 2022
Jamui- A strange and surprising case has come to light from Jamui district of Bihar. Here a young man has 6 wives and all of them are from different states. The young man has done a total of 6 marriages in Bengal, Delhi, Jharkhand. The mother of the young man’s second wife has exposed his 6 marriages. He has told that the person has done a total of 6 marriages and has children from all of them. The second wife’s brother caught the young man along with the first wife at Jamui railway station. The accused person was going to Kolkata. The brother-in-law caught the brother-in-law and brought him to the police station.
आरोपी शख्स की पहचान जवातरी गांव के रहने वाले गणेश दास के 30 साल के बेटे छोटू कुमार के रूप में की गई है। वह ऑर्केस्ट्रा में गाना गाता है। छोटू की दूसरी पत्नी का कहना है कि वो जिस प्रोग्राम में गाना गाते जाता है वहीं एक शादी कर लेता है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। छोटू कुमार की पहली शादी 2011 में झारखंड के रांची में कलावती देवी से हुई थी। कलावती से उसे 4 बच्चे भी हैं।

पहली शादी के 7 साल बाद ही उसने मंजू देवी से शादी रचा ली। मंजू लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के सुंदरटाड में रहती है। छोटू की करतूत सुनकर अब हर कोई हैरान है। डेढ़ साल से उसने अपनी दूसरी पत्नी मंजू से कोई कांटेक्ट तक नहीं किया। मंजू देवी के भी 2 बच्चे हैं। हालांकि पहली पत्नी कलावती ने कहा है कि पति की ख़ुशी में ही मेरी ख़ुशी है।
रामदयालु सिंह स्मृति दिवस – रामदयालु बाबू विद्याप्रेमी, सच्चे समाजवादी, ईमानदार और सजग देशभक्त थे :-प्रो सुभाष चंद्रा – GoltooNews https://t.co/7nkCk4iQxk #ramdayalusingh #muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) November 28, 2022
आरोपी शख्स की दूसरी पत्नी की मां कोबिया देवी ने अपने दामाद की पोल खोल दी है। उसने बताया कि 2018 में युवक ने उसकी बेटी से शादी रचाई थी। लेकिन अब डेढ़ साल हो गए जब से युवक ने पत्नी का हाल तक नहीं जाना। डेढ़ साल पहले उसने कहा था कि मैं बच्चे की दवा लाने जा रहा हूं लेकिन इसके बाद वह लौटकर आया ही नहीं। उसने ये भी कहा कि युवक ने अलग-अलग राज्यों में कुल 6 शादियां कर रखी है।
#jamui #Bihar #6wives