Bengaluru 20 May : Cestoball World Cup The Argentine team to participate in the Cestoball World Cup to be held in Bengaluru from 21st to 25th May 2023 was received at the Bangalore International Airport by Akib Sir, General Secretary of Cestobal Federation of India and Akhilesh Mani of Bihar Cestoball Secretary. Teams from France, Zimbabwe, Kenya, Thailand and Singapore are arriving till tonight. For the first time in India, the Cestobal World Cup is going to be organized in Bengaluru from May 21st to 25th.
Let us tell you that in January 2023, the National Federation Cup was organized in Muzaffarpur, Bihar. Boys and girls teams from 22 states participated in this event. Cestoball is a game that is expanding globally. Argentina's team is at the forefront of this game.
21 से 25 मई 2023 तक बैंगलुरू में आयोजित सेस्टोबाल विश्व कप में भाग लेने आई अर्जेंटीना टीम का स्वागत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बैंगलुरू में भारतीय सेस्टोबाल फेडेरेशन के महासचिव अकीब सर और बिहार सेस्टोबाल के अखिलेश मणि द्वारा किया गया । आज रात तक फ्रांस, जिम्बाब्वे, केनिया , थाईलैण्ड और सिंगापुर की टीम पहुंच रही है।
भारत में पहली बार सेस्टोबाल विश्व कप का योजन बेंगलुरु में 21 से 25 मई तक आयोजित होने जा रहा है.
आपको बता दें जनवरी 2023 में राष्ट्रीय फेडरेशन कप का आयोजन बिहार के मुजफ्फरपुर में आयोजित किया गया था. इस आयोजन में २२ राज्यों की बालक बालिकाओं की टीम ने हिस्सा लिया था.
सेस्टोबाल एक गेम है जिसका विस्तार वैश्विक रूप से किया जा रहा है.अर्जेंटीना की टीम इस खेल में सबसे आगे है.
#cestoball #cestoballworldcup #cestoballgame