Chhapra 28 July : Chhapra Mayor Rakhi Gupta छपरा की मेयर राखी गुप्ता की सीट छीन ली गयी है. राज्य निर्वाचन आयोग ने राखी गुप्ता को उनके पद से बर्खास्त कर दिया है. तीन बच्चों के मामले में आयोग ने गुरुवार को यह फैसला सुनाया. आप लोगों को बता दें कि राखी दिसंबर 2022 में छपरा नगर निगम की मेयर चुनी गयी थीं.
जब Chhapra Mayor Rakhi Gupta ने अपना नामांकन दाखिल किया तो उन्होंने शपथ पत्र में गलत जानकारी दी. हलफनामे में राखी ने अपने दो बच्चे बताए हैं. राखी गुप्ता के तीन जीवित बच्चे हैं, हालाँकि रजिस्ट्रार कार्यालय से जो दस्तावेज़ मिले हैं, उनमे दो बेटियाँ और एक बेटा दर्शाया गया है।
राखी गुप्ता ने चुनाव आयोग के आज आये फैसले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जब मैं चुनाव जीती तो वास्तव में मैं नहीं जीती थी; यह जनता की जीत थी .
पूर्व मेयर ने सदस्यता रद्द करने का आग्रह किया था
बच्चों वाली जानकारी जब पूर्व मेयर सुनीता देवी को हुई तब सुनीता देवी ने चुनाव आयोग से शिकायत की और राखी की सदस्यता खत्म करने को कहा. दावा किया गया कि मेयर राखी गुप्ता ने तीन बच्चे होने के बावजूद अपने हलफनामे और नामांकन फॉर्म में गलत जानकारी दी।
MBBS Seats for Girls 1150 में से 380 महिला के लिए https://t.co/XFIgiVekcP #mbbs #Bihar
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) July 27, 2023
Chhapra Mayor Rakhi Gupta एक परिचय
राखी गुप्ता मॉडलिंग भी कर चुकी हैं। आई-ग्लैम 2021 में मिसेज बिहार प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रही। छपरा चुनाव में जीत के बाद राखी पहली बार सुर्खियों में आईं थी।
पटना का अलंकार परिवार राखी के मायके का मूल निवासी है। मायके में सभी लोग बिज़नेस करते हैं. राखी ने अपने एमबीए लखनऊ विश्वविद्यालय से किया है। शादी के बाद ही उन्होंने अपने ससुराल छपरा स्वर्ण व्यवसाय देखना शुरू कर दिया था।
मायके से लेकर ससुराल तक कोई उम्मीदवार न होने से राखी की राजनीतिक चिंता का अंदाजा लगाया जा सकता है। पहली बार उम्मीदवार राखी ने बड़े अंतर से दौड़ जीती।बच्चे।