Title clash between DAV Teachers and Central Bank of India in Corporate League tomorrow.
Muzaffarpur 12February L.S.College Ground: मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अभय मेमोरियल कॉरपोरेट लीग में आज सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने एस बी आई को हरा कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
आज स्थानीय एलएस कॉलेज के खेल मैदान में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के मैच में 126 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें जावेद ने 19 रन,राजीव रंजन ने 13,विकाश ने 12,एवं दुर्गेश ने 10 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया।
वहीं गेंदबाजी में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के तरफ से राजेश ने 4 विकेट,प्रेम ने 3 विकेट,राहुल ने 1, रंजीत ने 1 एवं अभिषेक ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
जवाब में खेलने उतरी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की पूरी टीम 17 ओवर में 100 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के तरफ से रितेश ने 20,प्रियरंजन ने 19,सौरव ने 16 एवं चंदन ने 15 रन अपने टीम के लिए बनाए ।इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और अंततः 100 रनों पर ही सिमट गए।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के तरफ से गेंदबाजी में जावेद और दुर्गेश ने तीन तीन विकेट लिए वही मनीष और राजीव रंजन ने दो दो विकेट लिए।
आज के मैन ऑफ द मैच सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के जावेद को मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के कोषाद्यक्ष नीरज कुमार ने दी।
आज के अंपायर बिहार क्रिकेट संघ से संबद्धता प्राप्त अंपायर सचिन कुमार एवं रवि कुमार थे वहीं ऑफलाइन स्कोरर आर्यन एवं ऑनलाइन स्कोरर आदित्य गौरव थे।
Today’s Hero of the Match – Despite Injury Chandan of SBI played good Cricket
#Muzaffarpurcricket #corporateleague #cricket #hindinews