Muzaffarpur 8 October : मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर से 50 लाख की रंगदारी मामले के आरोपी मंटू शर्मा की बेल अर्जी रद्द कर दी गई है. कुख्यात मंटू शर्मा की अन्य मामलों में भी तलाश थी मुजफ्फरपुर पुलिस को.
Khushi Kidnapping Muzaffarpur मुजफ्फरपुर पुलिस की किरकिरी बने खुशी अपहरण कांड में पॉलीग्राफ टेस्ट में भी सुराग नहीं – GoltooNews https://t.co/TsfP7mUWNY #crime #BiharNews #Muzaffarpur pic.twitter.com/Orcte4ho4R
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 8, 2022
गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर पुलिस ने गोपनीय तरीके से मुंबई से कुख्यात मंटू शर्मा को गिरफ्तार कर मुजफ्फरपुर लाया गया है. मिठनपुरा नंद विहार कॉलोनी के प्रॉपर्टी डीलर विजेंद्र कुमार से 50 लाख की रंगदारी मांगी थी. 18 अगस्त को इसमें आरोपित किया गया था मंटू शर्मा और अन्य को, जिसमें ओंकार सिंह को भी हिरासत में लिया गया था पर उनकी जमानत हो चुकी है.

मंटू शर्मा को 30 सितंबर को मुजफ्फरपुर पुलिस ने मुंबई के एक होटल से गिरफ्तार किया था और फिर मुजफ्फरपुर लाई थी जिनकी जमानत की अर्जी नामंजूर हो गई है.
#crimenews #crime #Muzaffarpurcrimenews #mantusharma

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।