Muzaffarpur 6 February : LS College लंगट सिंह कॉलेज में मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट के मतदान के लिए वाहन कोषांग और डिस्पैच सेंटर बनाया गया है. जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन और डीडीसी श्री आशुतोष द्विवेदी ने वरीय अधिकारियों के साथ कॉलेज का दौरा कर उपलब्ध जगह और अन्य सहूलियतों की जानकारी ली.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन का LS College दौरा
इससे पहले प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने प्राचार्य कक्ष में जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन और डीडीसी श्री आशुतोष द्विवेदी का औपचारिक स्वागत किया तथा उच्च शिक्षा की स्थिति पर चर्चा की. प्रो राय ने कहा कि एलएस कॉलेज मजबूत सांस्कृतिक नींव पर आधारित आर्थिक और सामाजिक प्रगति को बढ़ावा देने के लिए एक जीवंत और आधुनिक संस्थान बनने के लिए बदलाव पर काम कर रहा है तथा राजभवन,राज्य सरकार तथा विश्वविद्यालय के सहयोग से इसमें काफी हद तक सफलता भी मिली है.

Muzaffarpur District U16 Cricket मुजफ्फरपुर जिला अंडर – 16 क्रिकेट लीग का शानदार आगाजhttps://t.co/JSMq6yKSjF pic.twitter.com/kw5BDPrtH1
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) February 6, 2024
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में एक उत्कृष्ट शिक्षाविद कुशल प्रशासक के कुलपति के रूप में आने से विश्वविद्यालय में शैक्षणिक उत्कृष्टता सुनिश्चित होगी. डीएम श्री सुब्रत कुमार सेन ने कॉलेज को हरसंभव प्रशासनिक सहयोग का भरोसा दिया. मौके पर एसडीओ अमित कुमार, सत्यप्रिय कुमार, दिनेश कुमार, प्रो राजीव कुमार, प्रो ओपी रमण, डॉ नवीन कुमार, डॉ इम्तियाज समेत अन्य मौजूद रहे।