Bettiah 28 July : Football Player Murder in Bettiah: जब एक फुटबॉलर ने दूसरे के बीच लड़ाई को रोकने के लिए बीचबचाव किया, तो बदमाशों ने खिलाड़ी का गला काट दिया। बेतिया में शुक्रवार की रात जिले के एक फुटबॉल खिलाड़ी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना शहर के छावनी गैस स्टेशन के करीब हुई। छात्र के करीबी के लड़के से कुछ लड़के मारपीट कर रहे थे। फुटबॉल खिलाड़ी उसे बचाने गया बिच बचाव करने गया, अपराधियों ने उसका ही गला रेत दिया बाद में उसका निधन हो गया।
8th World Dwarf Games 2023 Germany आदित्य एवं अभ्युदय रवाना https://t.co/srVgfKCJrM #dwarfgames #dwarfgamesgermany
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) July 27, 2023
Football Player Murder in Bettiah
मृतक का नाम शाहिद एकराम (18) बताया गया है, कालीबाग ओपी प्रभारी ने बताया शाहिद एकराम के गले पर चाकू से वार किया गया है। वह मनुआपुल के शेख धुरवा में रहता था .
मो. शाहिद के पिता एकरामुद्दीन ने बताया कि वह बेतिया-नरकटियागंज मार्ग पर कुड़ियाकोठी के पास दुकानदारी के लिए सामान तैयार कर रहे थे। शाहिद एकराम भी थे. बढ़ई ने दोपहर में कुछ सामान ऑर्डर करने का अनुरोध किया था। सामान को बेतिया पहुंचाने के लिए शाहिद निकल पड़े।
इसी बीच उन्होंने देखा कि छावनी के कुछ लड़के छावनी गैस स्टेशन पर नवका टोले के एक करीबी के बच्चे के साथ मारपीट कर रहे हैं। जब शाहिद ने बच्चे को बचाने की कोशिश की तो अपराधियों ने उसे चाकू मार दिया। घटना की सूचना मिलते ही कालीबाग ओपी के इंस्पेक्टर राजन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. शाहीद को अस्पताल लाया गया पर डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।
#footballplayer #Bettiah #news