Gayatri Devi Memorial Bihar State U15 Chess Competition बिहार राज्य U15 शतरंज प्रतियोगिता 2022 का समापन

Advertisements

Muzaffarpur 11 September : दिनांक 11 सितंबर 2022 को गायत्री देवी मेमोरियल बिहार राज्य सब जूनियर (अंडर फिफ्टीन ओपन और बालिका वर्ग) शतरंज प्रतियोगिता 2022 का समापन समारोह सह पारितोषिक वितरण का कार्यक्रम होटल श्री इंटरनेशनल के सभागार मे हुआ।

Gayatri Devi Memorial Bihar State U15 Chess Competition

उक्त पारितोषिक वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर श्री संदीप अग्निहोत्री माननीय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, श्री धर्मेंद्र कुमार, सचिव, ऑल बिहार शतरंज संघ, श्री अजीत कुमार, पूर्व सचिव, ऑल बिहार शतरंज संघ, कुमारेश्वर सहाय, ट्रस्टी, गायत्री देवी मेमोरियल ट्रस्ट डॉक्टर, विमोहन कुमार, अध्यक्ष, मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ एवं गौरव गोयनका, संरक्षक, मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ, कुमार अभिमन्यु ‘परिमल’ ने बारी-बारी से सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और नगद इनाम दिया।

Gayatri Devi Memorial Bihar State U15 Chess Competition

माननीय न्यायाधीश, श्री अग्निहोत्री ने आज के समय में शतरंज जैसे खेल की वकालत की तथा बच्चों को निरंतर खेलों में अपनी भागीदारी बनाए रखने के लिए कहा, इसके अलावा शतरंज खेलने से बौद्धिक विकास की बात भी कही, दूसरी तरफ ऑल बिहार शतरंज संघ के सचिव, श्री धर्मेंद्र कुमार ने आयोजन को काफी सराहा तथा इस स्तरीय आयोजन के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया, तत्पश्चात मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष डॉक्टर बी मोहन कुमार ने कहा कि आने वाले समय में इससे भी बड़ा आयोजन मुजफ्फरपुर की धरती पर जिला शतरंज संघ के द्वारा कराया जाएगा.

Gayatri Devi Memorial Bihar State U15 Chess Competition

अन्य अतिथियों ने भी आयोजन की सराहना की एवं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया प्रतियोगिता के मुख्य आर्बिटर, नंद किशोर श्रीवास्तव, पटना तथा आर्बिटर, इकबाल आलम, पटना रहे। मंच संचालन हिमांशु कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर रवि शंकर कुमार के द्वारा किया गया। इसके अलावा आयोजन में संजय कुमार श्रीवास्तव मनीष कुमार प्रशांत कुमार विकास कुमार अभिजीत कुमार अश्वनी रंजन अमरेश कुमार सुमंत चौधरी आभाष कुमार एवं संघ के अन्य सदस्य ने प्रतियोगिता में सराहनीय योगदान किया।


प्रतियोगिता के पुरस्कारों की विवरण इस प्रकार है।

ओपन वर्ग के परिणाम-
प्रथम स्थान पर देवराज, पटना
द्वितीय स्थान पर अमृत रौनक, मुजफ्फरपुर
तृतीय स्थान पर अनिकेत रंजन, बेगूसराय
चतुर्थ स्थान पर मनीष यादव दरभंगा
पांचवें स्थान पर केशव कुमार यशवंत, खगरिया
छठे स्थान पर नीरज विशाल, भोजपुर
सातवें स्थान पर कार्तिकेय नंदन, पटना
आठवें स्थान पर शौर्य वीर राज, नवादा
नवमें स्थान पर आर्यन सिंह, छपरा
दसवें स्थान पर अभिज्ञान मेहता, मुजफ्फरपुर रहे।

बालिका वर्ग के परिणाम-
प्रथम स्थान पर श्वेता कुमारी, पूर्णिया
द्वितीय स्थान पर अदीबा उल्लाह, पटना
तृतीय स्थान पर आध्या श्री, मुजफ्फरपुर
चौथे स्थान पर आध्या, मुजफ्फरपुर
पांचवें स्थान पर मनीषा यादव, दरभंगा
छठे स्थान पर स्वर्णिका ठाकुर, पटना
सातवें स्थान पर परी सिन्हा, गया
आठवें स्थान पर वागीशा आनंद, पटना
नवमी स्थान पर आकांक्षा कबीर, मुजफ्फरपुर
एवं दसवें स्थान पर बबली कुमारी, मुजफ्फरपुर रही।

Gayatri Devi Memorial Bihar State U15 Chess Competition


प्रतियोगिता का संचालन सचिव, राजीव कुमार रंजन ने किया। मंच संचालन हिमांशु कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर रवि शंकर कुमार के द्वारा किया गया। सभी जानकारियां कुमार अभिमन्यु ‘परिमल’आयोजन सचिव,द्वारा दी गई.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top