Muzaffarpur 2 February: GD Mother International School Annual Sports Day प्रतियोगिता का समापन. 425 अंक प्राप्त कर मार्स ओवरऑल चैंपियन. जी. डी. मदर इंटरनेशनल स्कूल वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन।
दिनांक 02.02.2024 को खुदीराम बोस स्टेडियम मुजफ्फरपुर में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शेष कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसका आगाज विद्यालय के कार्यकारी निदेशक श्री पंकज कुमार के आदेशानुसार कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागी अपने अपने प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे। समापन समारोह का मुख्य आकर्षण का केन्द्र “रिले दौर“ प्रतियोगिता में छात्रों ने अपना जलवा दिखाया।
GD Mother International School Annual Sports Day

आज चारों हाऊसो में मार्स 425 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान पर रहे, नेप्चून 380 अंक प्राप्त करके द्वितीय, जुपिटर 360 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर एवं युरेनश 135 अंक प्राप्त किये।
इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आशीष आनन्द, अपर पुलिस अधिक्षक मुजफ्फरपुर ने विजित छात्र-छात्राओं को मेडल कप एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये। विद्यालय के कार्यकारी निदेशक श्री पंकज कुमार, प्रशासिका महोदया श्रीमती कविता प्रसाद साह, संयुक्त निदेशिका सुश्री प्रीति एवं प्राचार्या महोदया श्रीमती नीलम सिंह द्वारा सभी विजित छात्र-छात्राओं को मेडल, कप एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

मौके पर आये गणमान्य अतिथियों में आर. बी. टी. एस. मेडिकल काॅलेज मुजफ्फरपुर से प्राचार्य डाॅ. अरविन्द कुमार, एकडमिक इंचार्ज डाॅ. अमित कुमार, डाॅ. सुमन कुमार उपस्थित थे।
इस समारोह के अन्त में विद्यालय के बहुप्रतिक्षित रजत जयन्ती समारोह का आगाज करते हुए स्वर्णिम जयन्ती की कामना की गई। मौके पर सभी छात्र-छात्राओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार विजित छात्रों को कार्यकारी निदेशक एवं प्राचार्या महोदया के कर कमलों से प्रदान किये गए।
विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं द्वारा जम्बल मार्च पास्ट किया गया साथ ही विद्यालय गान के बाद खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ।

प्रतियोगिता के परिणाम
शॉटपुट बालिका
कक्षा 6
प्रथम काव्या कनोडिया
द्वितीय काव्या तिवारी
तृतीय मरियम
कक्षा 7
प्रथम सृष्टि
द्वितीय जिया
तृतीय राज कुमारी अनन्या
कक्षा 8
प्रथम सुदीप्ति
द्वितीय सोनाक्षी
तृतीय सौम्या
कक्षा 9
प्रथम श्रेया
द्वितीय आशिमा
तृतीय अनन्या
Annual Sports Muzaffarpur 2024 द्विदिवसीय वार्षिक खेलकूद https://t.co/7gz6qbYGA2 #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) February 1, 2024
कक्षा 11
प्रथम नैना प्रिया
द्वितीय पड़ी
तृतीय शगुन
100 मीटर बालक
कक्षा 6
प्रथम अनिकेत
द्वितीय अमन
तृतीय राज नंदन
कक्षा 7
प्रथम युवराज
द्वितीय अमन
तृतीय प्रियम
कक्षा 8
प्रथम मनीष
द्वितीय आयुष
तृतीय समीर
कक्षा 9
प्रथम आनंद
द्वितीय रवि किशन
तृतीय निखिल
जैवलिन थ्रो बालिका
कक्षा 9
प्रथम शिवानी
द्वितीय तनिष्का
तृतीय श्रेया
कक्षा 11
प्रथम नैना प्रिया
द्वितीय पड़ी
तृतीय शगुन
4x 400 मीटर रिले बालक
प्रथम ग्रीन हाउस
4x 400 मीटर रिले बालिका
प्रथम येलो हाउस